Police

Share this news :

UP Police Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती का एक लेटर सोशल मीडिया में वायरल है. इस लेटर में उत्तर प्रदेश पुलिस में अलग अलग पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती की बात कही गई थी.आउटसोर्सिंग से भर्तियों पर सीनियर पुलिस अफसरों की राय मांगी गई. इस मामले में कांग्रेस ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने कहा “पहले आर्मी में अग्निवीर लाए. अब यूपी पुलिस में भी ठेके पर भर्ती होगी. BJP सरकार सरकारी नौकरियों को तबाह करने पर लगी हुई है. पहले पेंशन खत्म कर दी. अब नौकरी छीनने में लगे हैं. BJP सरकार की बस एक नीति है देश के युवाओं को बर्बाद करो,अपने मित्रों को आबाद करो.”

वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के स्तर पर आउटसोर्सिंग के जरिये भर्तियों पर विचार किया जा रहा है. इस संबंध में जिलों के अधिकारियों को पत्र भेजा गया था जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है. भाजपा सरकार ने अग्निपथ स्कीम लाकर हमारी सेना और युवाओं का भविष्य दोनों कमजोर किया. अब यूपी पुलिस में यही खेल करने का प्रयास चल रहा है. भाजपा की सरकारें देश की हर एक संस्था को बेहतर बनाने की जगह उन्हें कमजोर करने का काम कर रही हैं.

पुलिस मुख्यालय ने वायरल लेटर को लेकर दी सफाई
प्रियंका गांधी ने कहा “प्रदेश पुलिस की तरफ से जो सफाई पेश की गई है,वह समझ से परे है.एक के बाद एक पेपर लीक,अग्निवीर, लाखों खाली पद और अब पुलिस भर्ती में आउटसोर्सिंग की खबरों से प्रदेश के करोड़ों युवा आक्रोशित हैं. भाजपा को सामने आकर इस बारे में स्पष्ट जवाब देना चाहिए. हालांकि, आपको बता दें कि, जो लेटर वायरल हुआ उसे लेकर .यूपी पुलिस की ओर से सफाई पेश की गई.

पुलिस मुख्यालय ने साफ किया कि पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग पर रखे जाने की व्यवस्था है. इसे लेकर लेटर जारी किया जाना था, लेकिन गलती से लिपिक संवर्ग की संविदा पर भर्ती के विचार संबंधी लेटर जारी हो गया.

NEET-UG परीक्षा में धांधली पर मल्लिकार्जुन खरगे का केंद्र पर निशाना, बोले- ‘मोदी सरकार ने…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *