Jairam Ramesh

Jairam Ramesh

Share this news :

Jairam Ramesh On Modi Govt: संसद परिसर से महात्मा गांधी, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और कुछ अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं को स्थानांतरण को लेकर कांग्रेस (Congress) ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि महात्मा गांधी, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और कुछ अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं का स्थानांतरण का मकसद ये तय करना है कि, संसद के ठीक सामने ऐसा कोई प्रमुख स्थल न हो, जहां सांसद लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जता सकें.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने एक्स पर लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक परिपत्र शेयर किया, जिसमें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में रविवार को शाम 6:30 बजे संसद भवन एस्टेट में नव-निर्मित ‘प्रेरणा स्थल’ के उद्घाटन समारोह का जिक्र है.

जयराम रमेश ने परिपत्र किया शेयर

जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने परिपत्र शेयर करते हुए लिखा कि, इस स्थानांतरण और इसे एक भव्य नाम देने का पूरा विचार यह सुनिश्चित करना है कि महात्मा गांधी और डॉ. अंबेडकर की मूर्तियां संसद भवन के ठीक सामने किसी प्रमुख स्थान पर न हों, जहां सांसद आवश्यकता पड़ने पर शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन कर सकें.

बता दें कि, कांग्रेस की ओर से पिछले हफ्ते ये भी आरोप लगाया गया था कि विपक्षी दलों को लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन न करने देने के लिए प्रतिमाओं को संसद परिसर के भीतर ले जाने का फैसला किया गया है. साथ ही कांग्रेस की ओर से ये भी कहा गया कि इस तरह के “स्टंट” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “अस्थिर सरकार”गिरने बच नहीं सकती है.

NEET Exam 2024: ‘गजब अंधेर मचा दिया है इन्होंने’…. तेजस्वी का केंद्र पर पर निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *