Rishikesh-Badrinath Accident: उत्तराखंड में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर शनिवार (15 जून) को एक दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ, जब रुद्रप्रयाग के पास एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गई. हादसे के वक्त ट्रैवलर में लगभग 23 यात्री सवार थे.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और राहत दल द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, अब तक दो घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा है. वहीं, कुछ लोग अब भी नदी में लापता हैं, जिनकी खोजबीन जारी है.
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “रुद्रप्रयाग जिले में एक टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना के बारे में बहुत दुखद खबर मिली. स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी चिकित्सा केंद्र भेजा गया है. जिला मजिस्ट्रेट को घटना की जांच करने का आदेश दिया गया है.”
पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर आगे लिखा कि ”मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगतों की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए बाबा केदार से प्रार्थना करता हूं.”
Also Read: मोदी का पैर छूकर बिहार की इज्जत बेच दी, CM नीतीश पर बरसे प्रशांत किशोर