Sachin Pilot

Sachin Pilot

Share this news :

Sachin Pilot In oxford University: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सचिन पायलट इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उन्होंने शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में कई विषयों पर बातचीत की. इस दौरान सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी को उसका अहंकार ले डूबा.

सचिन पायलट ने बीजेपी पर तंज कस्ते हुए कहा कि बीते 10 साल में मोदी सरकार ने जनता को अनसुना करते हुए एकतरफा फैसले लेने की कोशिश की. जिसका खामियाजा उन्हें हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ा. पायलट ने आगे कहा कि उन्होंने (बीजेपी) ने जिस तरह अहंकार में आकर 400 सीट जीतने का नारा दिया, उसमें घमंड झलक रहा था. यह घटना भारत की जनता ने एक झटके में तोड़ दिया.

नोटबन्दी पर बरसे पायलट

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने बिना किसी ठोस तैयारी के नोटबन्दी का फरमान सुना दिया. ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसका असर चुनाव में हुआ. इसके साथ ही पायलट ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की छवि खराब करने के कई प्रयास किए. लेकिन जनता बीजेपी की चाल को इस बार समझ गई थी.

ऑक्सफोर्ड ने किया था सचिन पायलट को आमंत्रित

बता दें कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ब्लावात्निक स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में टीचर्स और स्टूडेंट्स को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत के लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की. मालूम हो कि सचिन पायलट को इस कार्यक्रम में संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया था. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने उन मुद्दों पर चुनाव लड़ा जो देश के मुद्दे थे. अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश है. गरीबों-अमीरों के बीच बढ़ती खाई और आर्थिक मुद्दों को लेकर हमने चुनाव लड़ा.

Also Read: Viral Video: अयोध्या से हमने तानाशाही रोकी, नाराज अयोध्यावासी का बीजेपी पर फूटा गुस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *