Heatwave Red Alert in Delhi: भीषण गर्मी ने दिल्ली वासियों का जीना मुहाल कर रखा है. अभी अगले कुछ दिनों में भी राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली और इसके सीमावर्ती राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया. विभाग ने क्षेत्र में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति रहने की संभावना जताई है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत तापमान से 5.5 डिग्री अधिक है. वहीं आईएमडी ने अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.
19 जून को मिल सकती है राहत
आईएमडी ने सोमवार को यह भी बताया कि 2 दिन बाद दिल्ली वालों को राहत मिल सकती है. विभाग के मुताबिक, 19 जून को दिल्ली में आंधी और बारिश हो सकती है. इस दिन तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. विभाग ने कहा कि इस दिन आसमान ने आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और बारिश और आंधी या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
अन्य राज्यों में कैसा हाल?
मौसम वैज्ञानिक सोमा सेना ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि अगले 3-5 दिनों में नॉर्थ ईस्ट इंडिया में मुख्य तौर से मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में काफी भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं नार्थ इंडिया में हीटवेव (Heatwave) चल सकता है. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि मध्य प्रदेश में आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.
Also Read-
IIT खड़गपुर के कैंपस में मिला 21 वर्षीय छात्रा का शव, जांच में जुटी पुलिस