BJP MLA Suryabanshi Suraj

Share this news :

BJP MLA Suryabanshi Suraj Video: उड़िसा में अभी-अभी बीजेपी की सरकार बनी है, लेकिन सरकार बनते ही बीजेपी सरकार के एक मंत्री विवादों में फंस गए हैं. ये मंत्री हैं सूर्यबंशी सूरज. ये बीजेपी की सरकार में सबसे यूवा मंत्री हैं. इनका नशे में झूमते हुए एक वीडियो कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में सूरज को नशे में झूमते हुए देखा जा सकता है. कमरे में शराब की बोतल भी देखी जा सकती है.

धामनगर सीट जीते हैं सूर्यबंशी सूरज

हालांकि इस मामले में सूर्यबंशी सूरज की ओर से अभी तक किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया या जवाब नहीं दिया गया है. सूर्यबंशी सूरज उड़िसा की धामनगर सीट से जीत कर आए हैं. बीजेपी ने उनको राज्य में बहुमत मिलने के बाद मोहन चरण मांझी की कैबिनेट में जगह दी है. उनको राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. सूर्यबंशी सूरज को उच्च शिक्षा मंत्रालय और युवा एवं खेल मंत्रालय जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सूर्यबंशी ने संभाली पिता की विरासत

बता दें कि, सूर्यबंशी सूरज के पिता बिष्णु सेठी भी धामनगर से विधायक रह चुके हैं. बिष्णु सेठी 2000, 2004 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर लड़े और जीते. इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी संगठन में भी बड़े और अहम पदों पर जिम्मेदारी संभाली. साल 2022 में कोरोना संक्रमण से उनका निधन हो गया. उसके बाद जब इस सीट पर उपचुनाव हुआ तब सूर्यबंशी सूरज बार चुनावी मैदान में उतरे और बीजेडी के अंवति दास को हराया.

सूर्यबंशी सूरज चुनावी अलफनामें में जो जानकारी दी है, उसके अनुसार, वो ट्रांसपोर्ट व्यपारी भी हैं. उनके पास बस,ट्रक और दो बाइकें हैं.जिसका प्राइज 45 लाख 30 हजार बताया गया है. सूर्यबंशी सूरजे के पास 60 लाख 64 हजार 900 की कुल संपत्ति है जबकि 17,38,399 रुपये का लोन भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *