Jairam Ramesh and PM Modi
Share this news :

Congress Raised Questions on Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (19 जून) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया. इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी से वाराणसी को लेकर 9 सवाल किए. जयराम रमेश ने पूछा कि 20 हजार करोड़ खर्ज करने के बाद भी गंगा भारत की सबसे प्रदूषित नदी क्यों है? इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी में कई उम्मीदवारों के नामांकन खारिज होने पर भी सवाल उठाया. जयराम रमेश ने पूछा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी में 33 उम्मीदवारों के नामांकन क्यों खारिज कर दिये गए थे.

मोदी के भारत में महिलाएं कब सुरक्षित होंगी?

कांग्रेस नेता ने बीएचयू के कार्डियोलॉजी विभाग में हो रही लापरवाही को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने सवाल किया कि क्यों बीएचयू के कार्डियोलॉजी विभाग में 47 में से 41 बिस्तर पिछले दो वर्षों से इस्तेमाल में नहीं हैं? जयराम रमेश का अगला सवाल महिला सुरक्षा से संबंधित था. उन्होंने कहा कि BHU में महिलाओं के खिलाफ यौन शोषण के मामले में भाजपा के IT सेल के सदस्यों पर एक्शन होगा या नहीं. उन्होंने कहा कि क्या मोदी के भारत में महिलाएं कभी सुरक्षित रहेंगी. बता दें कि नवंबर 2023 में भाजपा के आईटी सेल के सदस्यों द्वारा बीएचयू की एक छात्रा का यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था.

कांग्रेस नेता ने पूछे ये सवाल

इसके अलावा जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पूछा कि वाराणसी पोर्ट क्यों फेल हुआ? अब इसे अडानी को क्यों बेचा जा रहा है? एक तिहाई प्रधानमंत्री वाराणसी में एक भी नए स्कूल या अस्पताल खोलने में क्यों विफल रहे? वाराणसी में मैला ढोने के कारण 25 लोगों की जान क्यों गई? एक तिहाई प्रधानमंत्री ने वाराणसी के उन गांवों को उनके हाल पर क्यों छोड़ दिया, जिन्हें उन्होंने गोद लिया था? एक तिहाई प्रधानमंत्री वाराणसी में महात्मा गांधी की विरासत को नष्ट करने पर क्यों तुले हुए हैं?


Also Read-

CM केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, जानें कब तक रहना पड़ेगा जेल में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *