Child Poverty in India

Child Poverty in India: चाइल्ड पॉवर्टी के मामले में भारत की पाकिस्तान से भी बुरी स्थिति

Share this news :

Child Poverty in India: फूड सिक्योरिटी के मामले में भारत दुनिया का 8वां सबसे खराब देश है. वहीं चाइल्ड पॉवर्टी के मामले में भारत की स्थिति पाकिस्तान से भी बद्तर है. चाइल्ड पॉवर्टी को लेकर यूनिसेफ द्वारा जारी एक हालिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत दुनिया के उन 20 देशों में शामिल है, जहां 65 % बच्चों को उचित आहार नहीं मिल पा रहा है. रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि दुनिया का हर चौथा बच्चा भुखमरी का शिकार है.

पाकिस्तान से भी खराब भारत की स्थिति

UNICEF की ‘Child Food Poverty: बचपन के शुरुआती दिनों में पोषण का अभाव’ रिपोर्ट के अनुसार, भारत में चाइल्ड पॉवर्टी 40 प्रतिशत है. वहीं सोमालिया, गिनी, अफगानिस्तान, सिएरा लियोन, इथियोपिया और लाइबेरिया जैसे देशों की स्थिति चाइल्ड पॉवर्टी के मामले में भारत से भी ज्यादा खराब है. वहीं पाकिस्तान इस मामले में भारत से आगे है. पाकिस्तान में चाइल्ड पॉवर्टी 38 प्रतिशत है. चीन का बात करें तो वहां का आंकड़ा 10 प्रतिशत है.

दुनिया का हर चौथा बच्चा कुपोषण का शिकार

यूनिसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में हर चौथा बच्चा कुपोषण का शिकार है. दुनिया में 5 साल से कम उम्र के लगभग 18.1 करोड़ बच्चे गंभीर फूड पॉवर्टी के शिकार हैं. यानी दुनिया के करीब 27 प्रतिशत बच्चों को पोषक आहार नहीं मिल पा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, करीब 100 निम्न और मध्यम आय वाले देशों में रहने वाले 5 साल से कम उम्र के करीब 44 करोड़ बच्चे फूड पॉवर्टी की चपेट में हैं.

बता दें कि यूनिसेफ ने बताया है कि छोटे बच्चों को हर दिन 8 तरह के भोजन में से कम से कम 5 जरूर देने चाहिए. अगर बच्चों को 5 तरह से कम फूड्स खाने को मिलते हैं, तो वो गंभीर फूड पॉवर्टी की श्रेणी में आते हैं.


Also Read-

‘जो भ्रष्ट लोग कोरोना के वैक्सीन में करोड़ों रूपये खा सकते हैं, वो..’, UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *