 
                NEET Paper Leak
NEET Paper Leak: नीट परीक्षा में हुई धांधली का मुद्दा देश भर में गरमाया हुआ है. नीट पेपर लीक को लेकर देश भर में छात्र सड़कों पर उतरे हुए हैं. इन सब के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ढुल-मुल रवैया अपनाए हुए हैं. जिसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. एक तरह जहां विपक्ष उनपर लगातार हमले कर रहा है, वहीं, जमीन पर भी उन्हें छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. लेकिन छात्रों ने उनके आने से पहले ही सड़क पर काले झंडे लेकर विरोध करना शुरू कर दिया. इससे वे अपने आवास से निकल ही नहीं सके और बाद में यात्रा कैंसिल कर दी. इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर प्रतिक्रिया दी है.
बनारस में PM मोदी का भी हुआ विरोध
कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, PM मोदी और उनके मंत्रियों का हाल बुरा है. जनता जहां देख रही है, विरोध कर रही है.अभी कुछ दिन पहले बनारस में PM मोदी का विरोध हुआ था. लोगों ने उनपर चप्पल फेंकी थी. अब मोदी सरकार के शिक्षा मंत्री को छात्रों ने काले झंडे दिखाए हैं. जनता मोदी सरकार की नीतियों से त्रस्त है.
गुस्से में हैं छात्र
वहीं, छात्रों का कहना है कि शिक्षा मंत्री और उनकी एजेंसियों ने उनके कैरियर को खराब कर दिया है. उनका भविष्य चौपट हो रहा है. ऐसे में वे उनको विश्वविद्यालय में नहीं आने देंगे. इससे पहले एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में धर्मेंद्र प्रधान कहा है कि NEET की परीक्षा 5 मई को हुई, इसमें 2 बात सामने आई हैं. पहली कुछ जगह पर गड़बड़ियों की बात आई है, दूसरी कुछ जगह पर समय कम मिलने के कारण स्टूडेंट्स में आक्रोश था. ऐसे में उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि सुरक्षा उल्लंघन में शामिल सभी लोगों को दंडित किया जाएगा.
Also Read: Watch: पाकिस्तान में भीड़ ने थाने में शख्स को जिंदा जलाया, कुरान का अपमान करने का लगा था आरोप

 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        