NEET Exam Scam: नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर देशभर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं इस बीच नीट परीक्षा में धांधली का सबसे बड़ा केंद्र रहे झज्जर के हरदयाल पब्लिक स्कूल को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. द वायर ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि हरदयाल पब्लिक स्कूल के मालिक के तार बीजेपी से जुड़े हुए हैं. यही नहीं, चुनाव में हरदयाल पब्लिक स्कूल के मालिक ने बीजेपी के लिए प्रचार भी किया है.
बता दें कि नीट परीक्षा (NEET Exam Scam) में हरदयाल पब्लिक स्कूल पर परीक्षा देने वाले 6 छात्रों को 720 में से पूरे 720 अंक मिले थे. इसके अलावा 2 छात्रों को 718 और 719 अंक हासिल हुए, जिसे ग्रेस अंक बताकर दिया गया है. हालांकि नीट याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 13 जून को ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए. साथ ही ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 छात्रों की परीक्षा 23 जून तक कराने के आदेश दिए हैं.
स्कूल के बीजेपी से जुड़े हैं तार
द वायर कि रिपोर्ट के मुताबिक, हरदयाल पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष अनुराधा यादव हैं. अनुराधा यादव के भतीजे शेखर यादव भारतीय जनता युवा मोर्चा के झज्जर जिला अध्यक्ष हैं. रिपोर्ट की मानें तो शेखर यादव बीजेपी के टिकट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं. द वायर ने शेखर यादव से इस मामले को लेकर बातचीत भी की. जिसमें शेखर ने इस बात को कबूला है कि हरदयाल स्कूल उनके परिवार का है. हालांकि शेखर ने नीट परीक्षा में हुए घोटाले में स्कूल की किसी तरह की भूमिका नहीं स्वीकारी है.
शेखर यादव की पत्नी भी पार्टी से जुड़ी
मीडिया हाउस ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि शेखर यादव की पत्नी नेता यादव भी बीजेपी से जुड़ी हुई हैं. 2022 में नेहा यादव ने खुद को बहादुरगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष का भावी बीजेपी उम्मीदवार बताते हुए पर्चे बांटे थे और बीजेपी का प्रचार किया था. हालांकि बहुत कोशिशों के बाद भी उन्हें बीजेपी से टिकट नहीं मिला था. इस दौरान नेहा यादव के साथ हरदयाल पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष अनुराधा यादव ने भी बीजेपी के पर्चे बांटे थे.
Also Read-
बिहार में अररिया के बाद सिवान में एक और पुल धराशायी, डबल इंजन सरकार पर उठे सवाल