Congress on Hemant Soren Arrest: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले ईडी के अधिकारियों ने हेमंत सोरेन से करीब 6 घंटों तक पूछताछ की थी. बता दें कि रांची के कथित जमीन घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर ईडी उन्हें 10 बार समन जारी कर चुकी थी. जिसके बाद बुधवार (31 जनवरी) को कुछ घंटों तक पूछताछ के बाद सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि ई़डी की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
कांग्रेस ने लगाए आरोप
इस पूरे मामले पर कांग्रेस (Congress ) ने मोदी सरकार पर विपक्ष को मिटाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि मोदी सरकार ने ED, CBI और IT को ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बना दिया है. पार्टी ने कहा, “जो BJP और मोदी सरकार के साथ है वो पाक साफ है, जो उनकी नफरत की विचारधारा के खिलाफ और लोगों के हक के लिए लड़ता है वो गुनहगार है.”
BJP रच रही षड्यंत्र
इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विपक्ष के तमाम नेताओं के पीछे ED लगा कर षड्यंत्र रचना इसी बात का प्रमाण है.मोदी सरकार तानाशाही पर उतारू है पर डराने-धमकाने की राजनीति से हम डरने वाले नहीं, हम लड़ेंगे और जीतेंगे.
Also Read: ईडी की नज़र केवल विपक्ष पर, मोदी राज में 95% विपक्षी नेताओं पर हुई कार्रवाई