Rahul Gandhi Statement On Speaker: लोकसभा में नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर जमकर उठापटक चल रही है. 26 जून को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना था, लेकिन अब ओम बिरला का दूसरी बार अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस समेत विपक्ष की ओर अध्यक्ष के लिए सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है. हालांकि उससे पहले कांग्रेस नेता राहुल का लोकसभा अध्यक्ष को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है, “आज अखबार में लिखा है कि पीएम मोदी ने कहा है कि विपक्ष को रचनात्मक रूप से सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए. राजनाथ सिंह ने हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फोन किया और उन्होंने स्पीकर को समर्थन देने के लिए कहा.”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इस पर पूरे विपक्ष ने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यही है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए. एक तरफ तो पीएम मोदी कह रहे हैं कि सबका मिला जुला सहयोग रहेगा, लेकिन दूसरी ओर हमारे नेता का अपमान हो रहा है. बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष पर आम सहमति बनने की बात सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि ओम बिरला ही लोकसभा अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. दरअसल, सरकार की ओर अध्यक्ष के मामले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विपक्ष से बात करने की जिम्मेदारी दी गई थी. राजनाथ से बात करने के बाद विपक्ष की ओर से ये फैसला लिया गया कि वो स्पीकर को समर्थन देंगे.
विपक्ष लोकसभा उपाध्यक्ष पद की मांग पर अड़ा
ये भी बता दें कि, विपक्षी इंडिया गठबंधन लोकसभा में उपाध्यक्ष के पद की मांग पर अड़ा है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी, लेकिन इस बार सहयोगी दलों के समर्थन से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं. 16वीं-17वीं लोकसभा में बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत था. बीजेपी नेता सुमित्रा महाजन को 16वीं लोकसभा का अध्यक्ष बनी थीं और उपाध्यक्ष का पद एआईएडीएमके को मिला था. एमथम्बी दुरई इस लोकसभा के उपाध्यक्ष थे. इसके बाद 2019 में बीजेपी के ओम बिरला 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष बने थे.