Priyanka Gandhi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले ईडी के अधिकारियों ने हेमंत सोरेन से करीब 6 घंटों तक पूछताछ की थी. बता दें कि रांची के कथित जमीन घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर ईडी उन्हें 10 बार समन जारी कर चुकी थी. जिसके बाद बुधवार (31 जनवरी) को कुछ घंटों तक पूछताछ के बाद सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि ई़डी की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
प्रियंका गाधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने नाराजगी जताई है. अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने पोस्ट कर कहा, विपक्ष मुक्त संसद, लोकतंत्र मुक्त भारत, सवाल मुक्त मीडिया और सौहार्द मुक्त जनता – भाजपा सरकार का यही लक्ष्य है. सारे राज्यों में एक-एक करके सरकारें गिराई जा रही हैं. विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. जो भाजपा में नहीं जाएगा, वह जेल जाएगा.
जनता देगी हर जुल्म का जवाब
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, “झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED लगाकर प्रताड़ित करना और उन्हें इस्तीफ़ा देने पर मजबूर करना इसी कुत्सित अभियान का हिस्सा है. भाजपा को यह भ्रम है कि वह 140 करोड़ लोगों की आवाज को कुचल सकती है. जनता हर जुल्म का जवाब देगी.”