Delhi Airport Accident

Delhi Airport Accident

Share this news :

Delhi Airport Accident: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 की छत शुक्रवार को भरभरा कर गिर पड़ी. छत गिरने के कारण एक कैब ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा 8 अन्य लोग इस हादसे में घायल हो गए. इस घटना ने एक बार भी भ्रष्टाचार के खेल को उजागर किया है. लोग सवाल पूछ रहे थे कि सिर्फ तीन महीने पहले इसका उद्घाटन PM मोदी ने किया था, ऐसे में यह इतनी जल्दी कैसे गिर सकता है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 की छत के गिरने के कारण के बारे में बताया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव के पहले फ़ीता काटने की आतुरता का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने हाल फिलहाल में कुछ ऐसी घटनाओं का जिक्र किया है, जिनकी वजह से मोदी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए हैं. साथ ही भ्रष्टाचार उजागर हुआ है.

अटल सेतु में आई थीं दरारें

हाल ही में अटल सेतु की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें पुल में आई दरारों को साफ़ देखा जा सकता था. इस सेतु को बनाने की कुल लागत ₹18,000 करोड़ आई थी. पीएम मोदी ने अटल सेतु का उद्घाटन 12 जनवरी, 2024 को किया था.

जबलपुर एयरपोर्ट की गिरी छत

इसके अलावा जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी ने 10 मार्च 2024 को किया था, जिसको बनाने में कुल लागत ₹450 करोड़ आई थी. गुरुवार को जबलपुर एयरपोर्ट के कैनोपी का हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा था. जिसकी कई फोटो और वीडियो वायरल हुई.

अब शुक्रवार तड़के दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 की छत गिर पड़ी है. इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने 10 मार्च 2024 को उद्घाटन किया था. इसको बनाने में ₹4600 करोड़ की लगत आई थी. इसके अलावा अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी ने 22 जनवरी, 2024 को किया था, जहां मंदिर में पानी टपकने की खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ है. पहली बारिश के बाद अयोध्या की सड़कें धंसने लगे हैं. अयोध्या मंदिर के प्रांगढ़ में पानी भर गया है.

Also Read: ‘घटिया निर्माण कार्यों और भ्रष्टाचारी मॉडल की जिम्मेदारी PM लेंगे’, दिल्ली एयरपोर्ट हादसे पर बोलीं प्रियंका गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *