Kota Suicide News: राजस्थान के कोटा में छात्रों द्वारा किए जा रहे आत्महत्या के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज फिर कोटा में एक छात्र ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी. मृतक छात्र का नाम संदीप है, जो जेईई की तैयारी कोटा में रहकर कर रहा था. संदीप ने बुधवार देर रात आत्महत्या कर ली. घटना का पता गुरुवार सुबह चला, जब अन्य छात्र ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया और वह दरवाजा नहीं खुला.
इस साल आत्महत्या की 13वीं घटना
छात्र का दरवाजा नहीं खुलने ने छात्रों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, जिसे देख इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने शव को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में पहुंचाया. बता दें कि हाल फिलहाल में कोटा में आत्महत्या के मामले बढ़ गए हैं. शहर में इस साल जनवरी से अब तक 7वीं कक्षा में पढ़ रही बालिका सहित यह आत्महत्या की 13वीं घटना है.
राजस्थान पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक छात्र कोटा के महावीर नगर में किराए पर रहता था. जानकारी के अनुसार, संदीप पिछले दो साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था. पुलिस के मुताबिक छात्र ने देर रात अपने कमरे में फंदा लगा लिया. संदीप मूल रूप से बिहार के नालंदा का निवासी था.
मृत छात्र का भाई संजीत भी कोटा में रहकर ही मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी की तैयारी कर रहा है. दोनों भाई एक ही कोचिंग में पढ़ते हैं, लेकिन अलग-अलग बिल्डिंग में रहते थे. एक तरफ जहां संजीत दादाबाड़ी में रहता है. वहीं, सदीप महावीर नगर में रहता था. पुलिस के मुताबिक, छात्र संदीप जिस कमरे में रह रहा था. उसमें एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा हुआ था. जबकि प्रशासन ने एंटी हैंगिंग डिवाइस सभी हॉस्टल्स और पीजी में लगाने के निर्देश दिए हुए हैं.
Also Read: Rahul Gandhi Hathras: हाथरस जाएंगे राहुल गांधी, जान गंवाने वाले लोगों के परिवार से करेंगे मुलाकात