Rahul Gandhi Hathras
Rahul Gandhi Hathras: यूपी के हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ में अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना ने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया है. हाथरस की इस घटना ने यूपी की बीजेपी सरकार की पोल खोल दी है. विपक्ष योगी सरकार को चौतरफा घेरने में लगा हुआ है. इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस का दौरा करेंगे.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. इस खबर की पुष्टि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की है. केसी वेणुगोपाल के अनुसार, राहुल गांधी जल्द हाथरस जाएंगे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी हाथरस की घटना को लेकर सवाल खड़े किये हैं.
प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अनुमति से तीन गुना ज्यादा भीड़, मौके पर प्रशासन नहीं, भीड़ मैनेजमेंट का इंतजाम नहीं, भीषण गर्मी से बचने का कोई उपाय नहीं, कोई मेडिकल टीम नहीं, घटना के बाद एंबुलेंस नहीं, मदद के लिए फोर्स नहीं, अस्पताल में डॉक्टर और सुविधाएं नहीं… लापरवाहियों की इतनी लंबी लिस्ट लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं। हाथरस में जो दुखद घटना घटी, उसका जिम्मेदार कौन है?”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कभी पुल गिरने से, कभी ट्रेन एक्सीडेंट से, कभी भगदड़ से सैकड़ों मौतें होती हैं. लीपापोती करने की बजाए सरकार का दायित्व होता है कि कार्रवाई करे और ऐसे हादसों को रोकने की योजना तैयार करे. मगर जवाबदेही तय होती नहीं है और ऐसे हादसे होते रहते हैं. यह बहुत दुखद स्थिति है.
क्यों हुईं 123 मौतें
सत्संग एक खाली मैदान पर हुआ था. जहां बारिश के कारण कीचड़ था. सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं थी. अनुमति से तीन गुना ज्यादा भीड़ मौके पर पहुंच गई. पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद नहीं था. लोग कीचड़ में फिसले, फिर उठ नहीं सके. फिर पीछे वाले लोग उन्हें कुचलते हुए निकलते चले गए. इसलिए मौतें ज्यादा हुईं.
Also Read: पानी की किल्लत से जूझते दिल्लीवासी, अब सरकार ने उठाया ये कदम