Congress on Kanpur Rape
Table of Contents
Congress on Kanpur Rape: उत्तर प्रदेश में महिलाएं एकदम सुरक्षित नहीं हैं. हर दूसरे दिन महिलाओं के खिलाफ अपराध की खबरें सामने आती है. कल भी कानपुर से ऐसा मामला सामने आया है. दरअसल कानपुर में करवा चौथ के लिए ससुराल जा रही महिला सिपाही के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. महिला सिपाही को लिफ्ट देने के बहाने उसके साथ रेप किया. पुलिस ने रेप के आरोपी धर्मेंद्र उर्फ कुल्लू पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कांग्रेस ने इस पूरे मामले पर डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी ने इस घटना को यूपी का जंगलराज बताया है.
Congress ने डबल इंजन पर उठाए सवाल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस ने कहा, “उत्तर प्रदेश में एक महिला हेड कांस्टेबल का रेप कर दिया गया. वो अयोध्या में पोस्टेड थीं और करवाचौथ पर अपने ससुराल कानपुर जा रही थीं. ये उत्तर प्रदेश में खोखली सरकार और लचर प्रशासन का सबूत है, जहां अपराधी बेलगाम और बेखौफ घूम रहे हैं. उनके मन में कानून का कोई डर नहीं बचा है.”
इसके साथ ही पार्टी (Congress) ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा की भला क्या उम्मीद की जा सकती है. लेकिन महिला सुरक्षा की लंबी-लंबी डींगे हांकने वाली BJP सरकार को ये जमीनी हकीकत नजर नहीं आएगी. वो हर बार की तरह इस बार भी खामोश रहेगी और सच्चाई से मुंह मोड़ लेगी- ये तय है.
वहीं कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस मामले को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह उत्तर प्रदेश के जंगलराज का जीता जागता प्रमाण है. अयोध्या में कार्यरत एक महिला हेड कांस्टेबल करवाचौथ मनाने शाम को घर जा रही थी. एक दरिंदे ने उस महिला हेड कांस्टेबल का खेत में रेप कर किया. जिस राज्य की पुलिस की एक कांस्टेबल का यह हाल है, वहाँ महिला सुरक्षा की बात करना बेमानी है.
Also Read-
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
‘भाजपा महाराष्ट्र के किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन’, खड़गे ने दिए सबूत