Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

Share this news :

Akhilesh Yadav on Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार प्रदूषण ने अपना कब्जा कर लिया है. आज दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने प्रदूषण के लिए पड़ोसी राज्यों को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस भाजपा सरकार ने जीवन की सबसे आमूलचूल ज़रूरत ‘साँस लेना’ दूभर कर दिया है, उसके बाकी हर दावे बेकार हैं.

प्रदूषण पर क्या बोले Akhilesh Yadav?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, “आज एनसीआर मतलब ‘नेशनल कैपिटल रीजन’ में केंद्र की भाजपा सरकार नहीं बल्कि प्रदूषण की सत्ता चल रही है. राजनीतिक उठापटक में व्यस्त भाजपाइयों का आम जनता की बुनियादी आवश्यकता पर कोई ध्यान नहीं है. देश की राजधानी और आसपास पराली जलाने से हर तरफ़ वायु प्रदूषण का प्रकोप है. बच्चे, बुज़ुर्ग और बीमार लोग इसके सबसे बड़े शिकार हैं.”

‘भाजपा की वजह से गंदी है यमुना’

इसके साथ ही अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा की संकीर्ण राजनीति की वजह से यमुना नदी में भाजपा शासित उप्र की तरफ से गंदा पानी आने से रोका नहीं जा रहा है. इससे जहरीले झाग की समस्या पैदा हो गयी है, जिससे स्थानीय सरकार और जनता भाजपाई राजनीति से लड़ रही है. जल प्रदूषण की दोषी केंद्र सरकार है. ⁠केंद्र सरकार के अवांछित हस्तक्षेप के कारण ट्रैफ़िक की समस्या का भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. जिससे वायु और ध्वनि प्रदूषण हो रहा है.

आखिर में अखिलेश यादव ने कहा कि ट्रैफ़िक से जाम में फँसे लोगों की खीझ बढ़ती है और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर होता है. एनसीआर की जनता को ‘भाजपा सरकार’ से कोई उम्मीद नहीं है. एनसीआर कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.


Also Read-

कानपुर में महिला सिपाही के साथ रेप, फिर खुद ही थाने पहुंच गया आरोपी

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *