Sakshi Malik
Table of Contents
Sakshi Malik Interview: भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने रेसलर विनेश फोगाट और बबीता फोगाट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. साक्षी मलिक ने कहा है कि कांग्रेस ने नहीं बल्कि रेसलर और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने ही खिलाड़ियों को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए उकसाया था. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने गृह मंत्री अमित शाह को फेडरेशन में शोषण के बारे में सब बताया था लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ. इसलिए हमें प्रदर्शन करना पड़ा.
साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने किया बड़ा खुलासा
महिला पहलवान साक्षी मलिक ने इंडिया टुडे के एक इंटरव्यू के दौरान बबीता फोगाट पर बड़ा आरोप लगाया है. उनसे जब सवाल किया गया कि अक्सर आरोप लगते हैं कि कांग्रेस ने पहलवानों को प्रदर्शन के लिए आगे किया. तो इसके जवाब में साक्षी मलिक ने कहा कि हरियाणा बीजेपी के दो नेताओं ने हमें प्रदर्शन की परमिशन दिलवाई थी, जो बबीता फोगाट और तीर्थ राणा है. उन्होंने कहा कि बबीता फोगाट ने हमें अप्रोच किया था क्योंकि उसके मन में लालाच था कि उन्हें बृजभूषण शरण सिंह वाला पद मिल जाएगा.
इसके साथ ही साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने कहा कि हमें लगता था कि अगर बबीता फोगाट को पद मिलेगा तो कुछ अच्छा होगा लेकिन हमें नहीं पता था कि वो हमारे साथ इतना बड़ा खेल कर जाएगी. हमें यकीन था कि बबीता फोगाट भी हमारे साथ प्रदर्शन में शामिल होंगी और एक खिलाड़ी होने के नाते आवाज उठाएगी कि उनके खेलने के दौरान भी वो सारी चीजें हुई थी.
विनोश फोगाट ने बृजभूषण को झूठा साबित कर दिया
साक्षी मलिक ने कहा कि हम पर आरोप लगाए गए कि इन खिलाड़ियों का करियर अब खत्म हो चुका है. इसमें से एक तो विनेश फोगाट ने साबित कर दिया वे ओलंपिक तक फिर खेलने गई. अगर खत्म हो गई होती तो उन्हें ओलंपिक तक कोई नहीं जाने देता. इससे बृजभूषण शरण सिंह की वो बात झूठी साबित हो गई कि ये लोग खत्म हो चुके हैं इसलिए प्रदर्शन किया.
Also Read-
कांग्रेस ने योगी को क्यों कह दिया ‘खोंखली सरकार’, जानें पूरा मामला
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा