Congress MLA Jignesh Mevani

Congress MLA Jignesh Mevani

Share this news :

Congress MLA Jignesh Mevani: गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने अपनी जान को खतरा बताया है. कांग्रेस विधायक मेवाणी ने सोमवार को अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मेरे परिवार की हत्या, मुठभेड़ और किसी अन्य प्रकार की क्षति के लिए राजकुमार पांडियन जिम्मेदार होंगे. उन्होंने कहा कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ अशोभनीय, अहंकारी, गुस्सैल, प्रोटोकॉल अनुचित व्यवहार के लिए एडीशनल डीजीपी राजकुमार पांडियन को निलंबित कर देना चाहिए.

कांग्रेस विधायक Jignesh Mevani ने जताया हत्या का डर

कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी की तरह उनके या उनके परिवार की हत्या होती है तो इसके लिए आईपीएस राजकुमार पांडियन जिम्मेदार होंगे.

उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “बाबा सिद्दीकी की तरह यदि मेरी, मेरे परिवारजनों की या मेरी टीम के साथियों में से किसी की भी हत्या होती है तो उसकी लिए केवल और केवल IPS राजकुमार पांडियन ज़िम्मेदार होंगे. फर्जी एनकाउंटटर के मामले में 7 साल जेल काट चुके इस अफसर के चरित्र को पूरा गुजरात जानता है. चाहे कुछ भी हो जाए, मैं गुजरात के और देश के दलित, पिछड़े एवं बहुजन के आत्म-सम्मान की लडाई कभी नहीं छोडूंगा.”

IPS राजकुमार पांडियन ने किया था गलत बर्ताव

वहीं इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस विधायक (Jignesh Mevani) ने कहा कि 23 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी, दलित संगठन, सामाजिक संगठन डीजी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि जिग्नेश मेवाणी पिछले महीने में दलितों और आदिवासियों की जमीनों पर कब्जों के मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर आईपीएस राजकुमार पांडियन से मिलने के लिए प्रतिनिधिमंडल के साथ गए थे. आरोप है कि इस दौरान राजकुमार पांडियन ने कांग्रेस विधायक के साथ गलत व्यवहार किया और कहा कि आप विधायक हैं तो टी शर्ट क्यों पहन रखी है.


Also Read-

कांग्रेस ने नहीं, प्रदर्शन के लिए BJP नेता ने उकसाया, साक्षी मलिक ने किया बड़ा खुलासा

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *