Bomb Threat to Planes
Table of Contents
Bomb Threat to Planes: एक बार फिर 30 विमानों को सोमवार देर रात बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सोमवार रात को इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम हमले की धमकी मिली है. इसी के साथ पिछले 8 दिनों में अब तक 120 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइंस को लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए सभी एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेसमेंट टीम तैनात की गई है. बम थ्रेट कॉल आने पर बीटीएसी टीम फौरन कार्रवाई करेगी.
90 प्रतिशत कॉल विदेश से (Bomb Threat)
जानकारी के मुताबिक, अभी तक आने वाली 90 प्रतिशत थ्रेट कॉल विदेश से हैं. जबकि लोकल कॉल्स 10 प्रतिशत हैं. विदेशी थ्रेट कॉल की छानबीन के लिए एमएचए साइबर विंग, सुरक्षा एजेंसी सहित लोकल पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. विदेशों ने आने वाली थ्रेट कॉल और मेल का वीपीएन और आईपी अड्रेस पता लगाया जा रहा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में बम होने की धमकियों की वजह से एक हफ्ते में 200 करोड़ रुपए तक का नुकसान हो चुका है. गौरतलब है कि जब भी किसी विमान में बम होने की सूचना मिलती है तो फ्लाइट को अपने निर्धारित एयरपोर्ट के बजाय नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारा जाता है. इसमें ईंधन ज्यादा खर्च होती है. इसके साथ विमान की दोबारा जांच करने, यात्रियों को होटलों में ठहराने और उन्हें सही जगह पर पहुंचाने की भी व्यवस्था करनी पड़ती है. जिसमें करीब 3 करोड़ रुपए तक खर्च हो जाते हैं.
इन विमानों को मिली धमकी
इंडिगो के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को उसकी चार उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट (Bomb Threat) मिले. इनमें मंगलुरु से मुंबई आ रही 6E164 फ्लाइट, अहमदाबाद से जेद्दा जा रही 6E 75 फ्लाइट, हैदराबाद से जेद्दा जा रही 6E67 फ्लाइट और लखनऊ से पुणे आ रही 6E 118 शामिल हैं. वहीं विस्तारा और एयर इंडिया के प्रवक्ताओं ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी. हमने संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया.
Also Read-
‘अगर मैं मारा गया तो…’, कांग्रेस विधायक ने जतायी हत्या की आशंका
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा