Sudhir Chaudhary

Sudhir Chaudhary

Share this news :

‘आज तक’ टीवी चैनल के एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ झारखंड में मुकदमा दर्ज किया गया है. सुधीर चौधरी ने अपने शो में झारखंड के सीएम रहे हेमंत सोरेन और आदिवासी समाज के लिए विवादित टिप्पणी की थी. ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रहीं हैं. दरअसल, झारखंड पुलिस ने उनके खिलाफ SC/ST एक्ट में FIR दर्ज की है.

ट्विटर पर #ArrestSudhirChaudhary ट्रेंडिंग में

इसके साथ ही सुधीर चौधरी पर FIR के बाद अब एक्स (X) पूर्व में ट्विटर पर #ArrestSudhirChaudhary ट्रेंडिंग में है. वहीं, ट्राइवल आर्मी के फ़ाउंडर एवं आदिवासी एक्टिविस्ट हंसराज मीणा ने भी गिरफ्तारी की मांग उठाई है. सुधीर चौधरी की मुसीबतें इसलिए भी बढ़ रही हैं क्योंकि अब उनके खिलाफ कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी आवाज उठाई है.

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा है कि आज भारत में साजिश के तहत आदिवासियों के अधिकारों को कमज़ोर किया जा रहा है. मोदी की शह पर उनका ‘मीडिया मित्र’ खुलेआम आदिवासियों का अपमान करता है और ‘कॉर्पोरेट मित्र’ उनके संसाधनों को लूटता है.

वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुधीर चौधरी को लेकर कहा कि एक तथाकथित बड़े चैनल के तथाकथित एंकर द्वारा एक अति सम्मानित लोकप्रिय आदिवासी नेता के लिए अपमानजनक बात कहे जाने पर उस चैनल का प्रबंधन यदि उस एंकर पर एफ़आइआर होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करता है तो ये समझना चाहिए कि ‘आदिवासियों’ के इस अपमान में उनकी नीति और सहमति भी शामिल है. क़ानून तो अपना काम करेगा लेकिन चैनल की भी तो कोई नैतिक ज़िम्मेदारी है या नहीं?

हेमंत सोरेन को लेकर कही ये बात

बता दें कि आज तक प्राइम टाइम के एंकर सुधीर चौधरी ने बीते दिन हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले एक शो को होस्ट कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने चित्रा त्रिपाठी से पूछते हुए कहा था कि ”हेमंत सोरेन बाहर आए या नहीं आए…और अब उनकी रात कहां बीतेगी…उन्हें तो बहुत शानदार लाइफ स्टाइल की आदत है. प्राइवेट्स प्लेनस में चलते हैं…बड़ी-बड़ी गाड़ियों में चलते हैं…आज उनके लिए एक तरीके से वैसा ही होगा जैसा वो 20…30…40 साल पहले वापस अपने किसी आदिवासी के तौर पर किसी जंगल में चले जाएं..आज की रात काफी मुश्किल होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *