Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेने के शिविर पर आतंकियों ने हमला कर दिया. रविवार सुबह करीब 4 बजे मांझकोट क्षेत्र के ग्लूटी गांव में आतंकियों ने सेना के पोस्ट पर तैनात जवान पर फायरिंग की. आतंकियों की तरफ से हुई फायरिंग में सेना का एक जवान घायल हो गया. जवाब में इधर से सुरक्षा चौकी प तैनात जवान ने भी आतंकवादियों पर फायरिंग की.
सेना की पोस्ट पर आतंकियों ने किया हमला
घटना आज सुबह 3:50 बजे की है. आतंकियों ने सेना के पोस्ट पर तैनात जवान पर फायरिंग शुरु कर दी. जवाब में सेना की तरफ से फायरिंग की गई. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी घने जंगल में भागने में कामयाब रहे. फिलहाल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पुलिस इलाके की तलाशी कर रही है. घटना को लेकर भारतीय सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
कुलगाम में मुठभेड़ जारी
वहीं अभी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रविवार को लगाता दूसरे दिन मुठभेड़ जारी है. मुदरघम और चिन्निगम फ्रिसल में अब तक सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी शहीद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मुदरघम में 2-3 आतंकियों और चिन्निगम फ्रिसल में एक आतंकि के छिपे होने की संभावना है.
मुरदम में आज सुबह एक आतंकी का शव मिला है. यहां शनिवार दोपहर में एक जवान शहीद हो गया था. वहीं कुलुगाम मके चिन्निगम फ्रिसल में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया था. यहां भी एक जवान शहीद हो गया.
Also Read-