Rishi Sunak, Rahul Gandhi and Keir Starmer

राहुल गांधी ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित PM स्टार्मर और पूर्व PM ऋषि सुनक को लिखा पत्र

Share this news :

Rahul Gandhi Letter: नेता विपक्ष राहुल गांधी ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर और पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को पत्र लिखा है. किएर स्टार्मर को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है. वहीं ऋषि सुनक को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने उनकी पार्टी की हार पर संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान भारत-ब्रिटेन के बीच अच्छे संबंधों के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है.

राहुल गांधी ने ऋषि सुनक को लिखा पत्र

ऋषि सुनक को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने कहा, “प्रिय ऋषि सुनक, मैं हाल ही में आए चुनावी नतीजों पर अपनी संवेदना व्यक्त करता चाहता हूं. लोकतंत्र में जीत और हार दोनों ही यात्रा का अनिवार्य हिस्सा है और हमें दोनों को ही अपने कदमों में लेना चाहिए. सार्वजनिक सेवा के प्रति आपका समर्पण और अपने लोगों के प्रति प्रतिबद्धता सराहनीय है.”

राहुल गांधी ने आगे लिखा, “अपने कार्यकाल के दौरान भारत और यूके के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए आपके द्वारा किए गए प्रयासों की भी मैं गहराई से सराहना करता हूं. मुझे भरोसा है कि आप अपने अनुभव के साथ सार्वजनिक जीवन में योगदान देना जारी रखेंगे. मैं आपके भविष्य के प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं.”

प्रधानमंत्री स्टार्मर को दी जीत की बधाई

वहीं ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानंत्री स्टार्मर को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने कहा, प्रिय प्रधानमंत्री स्टार्मर, मैं आपकी उल्लेखनीय चुनावी जीत पर आपको हार्दिक बधाई देता हूं, जो लेबर पार्टी और व्यक्तिगत रूप से आपके लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. समानता के साथ आर्थिक विकास, मजबूत सामाजिक सेवाओं के माध्यम से सभी के लिए बेहतर अवसर और सामुदायिक सशक्तिकरण पर आपके अभियान का जोर स्पष्ट रूप से यूके के लोगों के दिलों को छू गया, जो एक उज्जवल भविष्य के लिए उनकी आकांक्षाओं को दर्शाता है. इन आदर्शों के प्रति प्रतिबद्ध व्यक्ति के रूप में मैं आपको और यूके के लोगों को इनका समर्थन करने के लिए बधाई देता हूं.

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि वह भारत और यूके के बीच द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर मजबूत की आशा करते हैं. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री स्टार्मर से मिलने की उत्सुकता जाहिर की.


Also Read-

अब खुलेंगे हाथरस वाले भोले बाबा के सारे राज, पुलिस हिरासत में मुख्य सेवादार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *