Priyanka Gandhi in Wayanad
Table of Contents
Priyanka Gandhi in Wayanad: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज (23 अक्टूबर, 2024) वायनाड लोकसभा सीट ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके पहले उन्होंने वायनाड में रोड शो किया. प्रियंका गांधी की इस रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ा था. इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस नेता और लोकसभा ने नेता विपक्ष राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे. बता दें कि पहली बार प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही है.
प्रियंका गांधी ने क्या कहा? (Priyanka Gandhi in Wayanad)
रैली के बाद प्रियंका गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 17 साल की थी जब अपने पिता के लिए पहली बार 1989 के आम चुनाव में प्रचार किया था. अब 35 साल हो चुके हैं. मैंने अपनी मां के लिए चुनावी कैंपेन किया, अपने भाई के लिए किया और अपने बहुत से साथियों के लिए चुनावी कैंपेन किया. आज पहली बार मैं अपने लिए चुनावी कैंपेन कर रही हूं और ये बहुत अलग महसूस हो रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे और मेरे परिवार का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे वायनाड से चुनाव लड़ने का मौका दिया. अगर आप मुझे मौका देते हैं तो आपका प्रतिनिधित्व करना मेरा सौभाग्य होगा.
‘वायनाड में मैं प्यार देखा’ (Priyanka Gandhi in Wayanad)
उन्होंने (Priyanka Gandhi in Wayanad) आगे कहा कि कुछ महीने पहले मैंने अपने भाई के साथ चूरलमाला और मुंडक्कई का दौरा किया. मैंने तबाही अपनी आँखों से देखी. मैंने ऐसे बच्चों को देखा जिन्होंने अपना पूरा परिवार खो दिया है. मैं उन माताओं से मिली जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया है. मैं ऐसे लोगों से मिली जिनका पूरा जीवन भूस्खलन में बह गया है.
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि एक बात जो मैंने नोटिस की- हर कोई जिससे मैं मिली, चाहे वह डॉक्टर हो, शिक्षक हो, गृहिणी हो, या कोई और.. सब एक-दूसरे की मदद करने में लगे हुए थे. वे बिना किसी लालच के साहस के साथ एक-दूसरे का समर्थन कर रहे थे. आपके समुदाय का हिस्सा बनना और आपके परिवार का हिस्सा बनना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान और विशेषाधिकार होगा.
बीजेपी सरकार को घेरा
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जो लोग सत्ता में हैं उन्होंने सत्ता में बने रहने के लिए नफरत का इस्तेमाल किया और अलगाव पैदा किया. यह वह राजनीति नहीं है जिस पर हमारे देश की स्थापना हुई थी. महात्मा गांधी के नेतृत्व में हमारा स्वतंत्रता आंदोलन, हर धर्म के प्रति समानता और सम्मान से प्रेरित था. यीशु मसीह हमें विनम्रता के बारे में सिखाते हैं. वह हमें सिखाते हैं कि जहां हमारे दिलों में प्यार नहीं है तो उसका कोई महत्व नहीं है. बुद्ध की शिक्षाएं, जिन्होंने हमें अहिंसा का मार्ग दिखाया.
साथ ही उन्होंने (Priyanka Gandhi in Wayanad) कहा कि यह सब मिलकर हमारी राष्ट्रीयता के मूलभूत मूल्यों का निर्माण करते हैं. ये वे मूल्य हैं जिनके लिए हम आज लड़ रहे हैं. सत्य के लिए, न्याय के लिए, समानता के लिए. इन मूल्यों ने मेरे भाई को प्रेम और एकता के लिए पूरे भारत में घूमने के लिए प्रेरित किया.
Also Read-
अब चुनावी मैदान में प्रियंका गांधी, वायनाड से भरा नामांकन
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा