CTET Exam in Bihar: देशभर में परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक की घटनाएं आम हो चुकी हैं. ताजा मामला बिहार से सामने आया है जहां केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी CTET-2024 में शामिल होने वाले फर्जी उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया है. रविवार को आयोजित CTET परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देते हुए दो महिलाओं समेत एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से हुई गिरफ्तारी
दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि रविवार को CTET-2024 परीक्षा में दरभंगा जिले के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से 12 फर्जी उम्मीदवारों को पकड़ा गया है. जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 9 लोगों को जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया गया और 2 फर्जी उम्मीदवारों को सदर पुलिस स्टेशन के तहत एक केंद्र से पकड़ा गया. जबकि एक अन्य अभ्यर्थी को बहादुरपुर पुलिस स्टेशन के तहत एक केंद्र से गिरफ्तार किया गया है.
ऐसे पकड़े गए नकली उम्मीदवार
CTET परीक्षा में असली अभ्यर्थियों की जगह फर्जी उम्मीदवारों को बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैन के माध्यम के जरिए पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि CTET-2024 परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक फिंयगरप्रिंट स्कैन से इस फर्जीवाड़े का पता चला. जिसके बाद उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस फर्जीवाड़े में परीक्षार्थियों से 50-50 हजार रुपए की डील हुई थी. जिसके बाद यह लोग नकली उम्मीदवार बनकर परीक्षा देने पहुंचे थे. सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या गिरफ्तार किए गए लोग किसी अंतरराज्यीय धोखाधड़ी सिंडिकेट से जुड़े हैं.
गौरतलब है कि यह घटना राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी परीक्षा में कथित पेपर लीक और अनियमितताओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच हुई है. बता दें कि सोमवार यानी आज सुप्रीम कोर्ट विवादों से घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. जिसमें 5 मई को हुई परीक्षा में अभ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाली याचिकाएं शामिल हैं और इसे नए सिरे से आयोजित करने का निर्देश देने की मांग की गई है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ नीट-यूजी परीक्षा से संबंधित 38 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.
Also Read-
मैं संसद में आपका सिपाही हूं…, असम दौरे के बाद बोले राहुल गांधी