Rahul Gandhi Manipur Visit
Rahul Gandhi Manipur Visit: नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी लगातार काम कर रहे हैं. सोमवार (8 जुलाई) को उन्होंने असम में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. इसके बाद वे मणिपुर पहुंचे. यहां राहुल गांधी ने हिंसा पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना. राहुल गांधी का यह तीसरा मणिपुर दौरा है. उन्होंने ऐसे समय में तीन बार मणिपुर का दौरा कर लिया, जब वहां भयंकर हिंसा फैली है.
कांग्रेस ने साझा की तस्वीरें
राहुल गांधी ने सोमवार को मणिपुर के जिरीबाम जिले के विस्थापित लोगों से मुलाकात किया. बता दें कि पिछले महीने मणिपुर के जिरीबाम के करीब 1700 निवासियों ने हिंसा की बढ़ती घटनाओं के कारण पड़ोसी राज्य असम में शरण ले लिया था. इसके बाद वे सड़क मार्ग से मणिपुर के जिरीबाम जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने जिरीबाम हायर सेकेंडरी स्कूल में राहत शिविर का दौरा किया.
कांग्रेस ने राहुल गांधी के दौरे की तस्वीरें साझा करते हुए अपने एक्स आधिकारिक हैंडल पर लिखा, “राहुल गांधी ने जिरीबाम हायर सेकेंडरी स्कूल राहत शिविर का दौरा किया, हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की और उनके सबसे बुरे समय में सहायता की पेशकश की. हिंसा के बाद मणिपुर की उनकी तीसरी यात्रा लोगों के हितों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है.”
प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे राहुल गांधी
जिरीबाम हायर सेकेंडरी स्कूल में राहत शिविर का दौरा करने के बाद राहुल गांधी मणिपुर की राजधानी जाएंगे. यहां वे सड़क मार्ग से मैतेई बहुल मोइरंग जाएंगे और फुबाला हाई स्कूल में एक और राहत शिविर का दौरा करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी राजभवन जाकर मणिपुर के राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलेंगे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
सदन में भी उठाया मुद्दा
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सदन में भी मणिपुर हिंसा के मुद्दे को उठाया था. इसके अलावा भी वो लगातार मणिपुर पर बोलते रहे हैं. हालांकि विपक्ष के इतने जोर देने के बाद भी पीएम मोदी ने एक बार भी मणिपुर पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी. यहां तक कि पीएम मोदी ने एक बार भी हिंसा से पीड़ित मणिपुर का दौरा तक नहीं किया. लेकिन राहुल गांधी इस दौरान 3 बार मणिपुर जा चुके हैं.
Also Read-
मैं संसद में आपका सिपाही हूं…, असम दौरे के बाद बोले राहुल गांधी