BJP नेता पर महिला मोर्चा अध्यक्ष ने लगाया शोषण का आरोप

BJP नेता पर महिला मोर्चा अध्यक्ष ने लगाया शोषण का आरोप

Share this news :

UP Politics: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी में आंतरिक कलह जारी है. वहीं, अब पार्टी की ही महिला मोर्चा अध्यक्ष ने पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा नेता सुब्रत पाठक मेरे पूरे परिवार की हत्या करवाने का षड्यंत्र रच रहे हैं.

20 लाख रुपये की दी सुपारी

इसको लेकर भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य नेहा त्रिपाठी ने कन्नौज के डीएम को प्रार्थना पत्र दिया है. साथ ही नेहा त्रिपाठी ने सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र देते हुए कहा कि पार्टी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक जब से लोकसभा चुनाव हारे हैं तभी से वह अपना आपा को बैठे हैं. जिसके बाद उन्होंने गैंगस्टर व अपराधियों को हमारे पूरे परिवार की हत्या करने के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी दी है.

नेहा त्रिपाठी ने बताया कि ये लोग मेरा शारीरिक और आर्थिक तौर पर शोषण कर रहे हैं, जो अब नहीं होगा. सुब्रत पाठक ने मुझ पर भूमाफिया होने का आरोप लगाया है. लेकिन मेरे नाम पर मात्र 3 बीघा जमीन है. अब 3 बीघे वाली महीला कैसे भूमाफिया हो सकती है? सुब्रत पाठक का मकसद हमारे परिवार को मरवाना है और इसकी मुख्य वजह चुनावी रंजिश है.

बता दें कि भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष के इन आरोप पर समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट प्रतिक्रिया दी है. सपा ने कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण में इनके नेता सिर्फ जनता को परेशान कर रहे हैं. जब इनकी पार्टी के लोग ही उत्पीड़न से नहीं बच पाए तो आम जनता का क्या होगा? जो सरकार अपने लोगों को न्याय नहीं दे सकती, उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? बेहद शर्मनाक!


Also Read-

राहुल गांधी को सड़क से संसद तक संघर्ष करते देख बौखलाया BJP विधायक, कहा- उन्हें संसद के अंदर बंद करके मारना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *