Kathua Terror Attack

Kathua Terror Attack

Share this news :

Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. सोमवार (08 जुलाई) को भारतीय सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में 5 सैनिक शहीद हो गए, वहीं 5 सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं. जम्मू कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में लगा हुआ है.

कठुवा में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर महत्वपूर्ण सवाल उठाये हैं. पत्रकारों से बात करने से पहले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि कठुआ में भारतीय सेना पर हुआ ये हमला बेहद निंदनीय है. इससे पहले भी दिसंबर-2023 में राजौरी में हमारे 4 जवान शहीद हुए थे. कुलगाम में एनकाउंटर हुआ था, जिसमें हमारे 2 जवान शहीद हुए थे. 26 जून को डोडा में एक आतंकी हमला हुआ था. 9 जून को भी एक बस पर आतंकी हमला किया गया था. इसलिए कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर गंभीर चिंता जताते हुए सरकार का ध्यान इस ओर खींचना चाहती है. हम चाहते हैं कि सरकार इस मामले को बेहद गंभीरता से ले.

कठोर कार्रवाई से निकलेगा हल

उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी जी ने कहा कि लगातार हो रहे आतंकी हमलों का हल कठोर कार्रवाई से होगा, न कि खोखले वादों से.आंकड़े बताते हैं कि जम्मू क्षेत्र में जनवरी 2023 के बाद आतंकवादी घटनाओं में नागरिकों और शहीद हुए सुरक्षा बलों की संख्या दोगुनी हुई है. आतंकवादी घटनाओं का केंद्र अब कश्मीर वैली से जम्मू में शिफ्ट हो गया है, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी काफी चिंतित है.”

मोदी सरकार गंभीर नहीं

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ‘सेना विशेषज्ञों की मानें तो हमलों का मुख्य कारण सैन्य तैनाती का पाकिस्तान की तरफ कम और लद्दाख की तरफ ज्यादा होना है. सेना विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार को पहले से ही इस बारे में सचेत रहना चाहिए था. लेकिन मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में जमीनी हालात को लेकर गंभीर नहीं है. वो अपने नैरेटिव को देश के सामने रखने में ज्यादा व्यस्त है.’

सीधे BJP पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि BJP सरकार जब भी कोई योजना लाती हैं तो उसे आतंकवाद से जोड़ते हुए कहते हैं कि आतंकवाद का सफाया हो जाएगा. देश में नोटबंदी करने के वक़्त भी यही बात कही गई थी. घाटी में हमने ये चीजें देखीं लेकिन अब जिस तरह जम्मू में हालात बनें हैं, उस पर सरकार को सोचना चाहिए.

सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि आज मालदीव और नेपाल जैसे देश भी भारत को आंख दिखा रहे हैं. पाकिस्तान ‘फेल्ड स्टेट’ की कगार पर पहुंच चुका है लेकिन फिर भी वो ऐसा दुस्साहस कर रहा है. अब पाकिस्तान को जवाब देने का समय है. जिम्मेदार विपक्ष के रूप में हम देश की सुरक्षा के लिए सरकार के साथ हैं.

Also Read: Kathua Terror Attack: जम्मू कश्मीर के कठुआ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, लोकल ने की थी मुखबिरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *