BMW Hit and Run Case

BMW Hit and Run Case

Share this news :

BMW Hit and Run Case: मुंबई के वर्ली हिट एंड रन एक्सीडेंट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 72 घंटे से फरार चल रहे शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को हादसे के बाद मुख्य आरोपी मिहिर शाह फरार हो गया था. जिसको पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 5 टीमों का गठन किया था.

मुंबई पुलिस ने अभी तक इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, मिहिर शाह को ठाणे के शाहपुर से अरेस्ट करने के बाद वर्ली पुलिस स्टेशन लाया गया है. इसके अलावा पुलिस ने बार को सील कर दिया गया है. घटना से पहले आरोपी मिहिर शाह ने अपने 4 दोस्तों के साथ इसी बार में पार्टी की थी. पार्टी के बाद मिहिर शाह बार से बाहर आया और सीसीटीवी फुटेज में उसे अपने दोस्तों के साथ कार में बैठते हुए देखा गया. बार में 60 कर्मचारी काम करते थे और पुलिस ने बार मालिक के साथ-साथ उनमें से कुछ से पूछताछ की है.

महिला को कुचलने का आरोप

दरअसल, सत्तारूढ़ शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह पर अपनी तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार से एक महिला को कुचलने का आरोप है. मिहिर ने रविवार की सुबह वर्ली के अटरिया मॉल के पास अपनी सफेद बीएमडब्ल्यू से एक स्कूटर को टक्कर मार दी. स्कूटर पर पति-पत्नी सवार थे. जिसमें पत्नी की मौत हो गई थी. जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

पुलिस ने बताया था कि भागने से पहले मिहिर ने अपनी कार बांद्रा में छोड़ दी थी और ड्राइवर राजऋषि को कला नगर के पास छोड़ गया था. इसके बाद राजऋषि भी ऑटो रिक्शा से बोरीवली आया था. पुलिस को संदेह है कि घटना के समय मिहिर शराब के नशे में था, क्योंकि एक्सीडेंट से कुछ घंटे पहले उसे जुहू इलाके में एक बार में देखा गया था.

इससे पहले इस मामले में आरोपी के पिता राजेश शाह और उसके ड्राइवर राजेंद्र सिंह बिदावत को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, सोमवार को दोनों को मुंबई की शिवड़ी कोर्ट में पेश किया गया. लेकिन अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी.


Also Read-

Agniveer Scheme: राहुल गांधी से मिलकर भावुक हुईं शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की मां, कहा- बंद हो अग्निवीर योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *