Assembly Bypolls Result: देश में सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में इंडिया गठबंधन ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी केवल दो सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई. वहीं एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी. जिन सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उसमें बिहार की रूपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, तमिलनाडु की विक्रवंडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट शामिल है.
- पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की चारों सीटें- रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
- हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों में से एक सीट हमीरपुर पर बीजेपी को जीत मिली है. वहीं अन्य दो सीटों- देहरा और नालागढ़ में इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज की है.
- पंजाब
पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने जीत हासिल की.
- उत्तराखंड
उत्तराखंड की दोनों सीटें- बद्रीनाथ और मंगलौर पर इंडिया गठबंधन के लखपत सिंह बुटोला और काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी और करतार सिंह भड़ाना को हरा दिया है.
- तमिलनाडु
तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर इंडिया गठबंधन के अन्नियूर शिवा ने 1,23,560 वोटों से जीत हासिल की है.
- मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह ने जीत हासिल की है.
- बिहार
बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है.
बीजेपी का टूटा अहंकार
लोकसभा चुनाव के नतीजों ने पहले ही मोदी सरकार और बीजेपी के अहंकार को चकनाचूर कर दिया था. उसके ऊपर से उपचुनाव में भी मिली इस करारी हार ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. बीजेपी को जिन सीटों पर ज्यादा उम्मीदें थी, उन सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन ने जबरदस्त जीत हासिल की है.
सबसे बड़ा झटका बीजेपी को उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर मिला. खुद को हिंदुत्व का ठेकेदार समझने वाली बीजेपी को हिंदू धर्म के दो सबसे बड़े प्रमुख धर्मस्थल अयोध्या और फिर उसके बाद बद्रीनाथ में करारी हार का सामना करना पड़ा है. यह बीजेपी के लिए एक तरह से आंख खोलने वाली हार है. इंडिया गठबंधन को जीताकर जनता ने यह संदेश दिया है कि अब वह बीजेपी के षड्यंत्र में नहीं पड़ने वाली है.
Also Read-