Virat Kohali

Virat Kohali

Share this news :

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 के बराबरी पर आ गई है. विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने सीरीज में बराबरी कर ली. गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में भारत को बढ़त बनाने के बाद हार का स्वाद चखना पड़ा था.

विराट कोहली के खेलने पर संशय बरक़रार

ऐसे में दोनों टीमों की नजर अब तीसरे मुकालबे पर होगी, जिसे अपने नाम कर दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी. बता दें कि तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जाना है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohali) मैदान पर उतर सकते हैं. मालूम हो कि व्यक्तिगत कारणों से शुरुआती दोनों मैचों में विराट नहीं खेल पाए थे.

राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

दरअसल, विराट कोहली को लेकर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है. द्रविड़ ने कहा कि मुझ लगता है कि यह सवाल चयनकर्ताओं से पूछना सबसे अच्छा रहेगा. वह इस सवाल के जवाब लिए सबसे सही लोग हैं. मुझे यकीन है कि अंतिम तीन टेस्ट के लिए कुछ दिनों में चयन हो जाएगा. हम कोहली से बात करेंगे और जानेंगे कि आगे क्या होने वाला है.’ राहुल द्रविड़ ने विराट की वापसी पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया है. ऐसे में इस दिग्गज बल्लेबाज की वापसी पर संशय बरकरार है.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और विराट कोहली के खास दोस्त एबी डीविलियर्स ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जानकारी साझा करते हुए बताया था कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जल्द ही दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं. ऐसे में विराट इस समय परिवार के साथ अपना समय बिता रहे हैं. आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहले से एक बेटी है जिसका नाम वामिका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *