Shubman Gill

Shubman Gill

Share this news :

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है. दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक बनाने वाले टीम इंडिया प्रिंस शुभमन गिल (Shubman Gill) का अगला मैच खेलना मुश्किल लग रहा है. दरअसल, दूसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान शुभमन चोटिल हो गए थे.

ऐसे में अपनी चोट के कारण वह दूसरे टेस्ट के चौथे दिन फील्डिंग करने मैदान पर भी नहीं आए. शुभमन गिल की यह चोट कितनी गंभीर है? क्या वह इस सीरीट के तीसरे टेस्ट से बाहर रहेंगे? इन सभी बड़े सवालों का जवाब गिल ने खुद दिया है.

गिल को लगी है चोट

दरअसल शुभमन (Shubman Gill) के दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी. हालांकि मैच में भारत की जीत के बाद गिल ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि उन्होंने इसका स्कैन कराया है जिसमें कोई चिंता की बात सामने नहीं आई है. वह अगले कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे. शुभमन गिल का चोट गंभीर नहीं होना भारतीय टीम के लिए काफी राहत की बात है.

शुभमन का जमकर चला था बल्ला

लम्बे समय से शुभमन का बल्ला खामोश था, जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था. हालांकि उन्होंने विशाखापट्टनम टेस्ट की दूसरी पारी में 147 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली . शुभमन की यह पारी उस वक्त आई थी जब भारतीय टीम मुश्किल में थी. उनकी पारी में भारत की जीत में अहम योगदान निभाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *