Congress

Congress

Share this news :

सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण को कांग्रेस ने निम्न स्तर का करार दिया है. मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने कहा कि कल लोकसभा में पीएम मोदी बिल्कुल बेतुकी और बकवास बातें करते रहे थे. सदन में उनका यह सबसे निम्न स्तर था.

PM असुरक्षाओं और हीनभावना से ग्रस्त हैं: कांग्रेस

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी आज राज्यसभा में भी अपने पुराने भाषण को दोहराएंगे. वह गहरी असुरक्षाओं और हीनभावना से ग्रस्त हैं. इसी वज़ह से वह नेहरू पर सिर्फ़ राजनीतिक ही नहीं बल्कि बेहद घटिया ढंग से व्यक्तिगत हमले भी करते हैं. जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने भी कभी ऐसा नहीं किया.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा में अपने भाषण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर व्यक्तिगत हमले किए थे. इसके साथ ही जब विपक्ष ने उनसे बीजेपी में परिवारवाद को लेकर सवाल पूछा तो वे हड़बड़ा गए. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मंगलवार को जयराम रमेश ने कहा कि वाजपेयी और आडवाणी ने कभी ऐसा नहीं किया. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी, जिन्हें लगता है कि वह बहुत चालाक हैं, दरअसल ऐसा करके वह जिस पद पर हैं, उसका अपमान करते हैं. मेगोलोमानिया (अहंकार की पराकाष्ठा) और (नेहरू फोबिया) नेहरू का डर एक ख़तरनाक मिश्रण है जो मर्डर ऑफ़ डेमोक्रेसी इन इंडिया (एमओडीआई) का कारण बन रहा है.

मुस्तैदी से लड़ते रहेंगे: सुप्रिया श्रीनेत

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि 110 मिनट के अपने (पीएम मोदी) के वक्तव्य में 78 मिनट कांग्रेस को कोसना उनके डर का साक्षी है, घबराइए नहीं, आप (पीएम मोदी) हमारे ख़िलाफ़ दुष्प्रचार करते रहिए हम लोगों की लड़ाई और मुस्तैदी से लड़ते रहेंगे.

PM को बताया थका हुआ तानाशाह

उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर से लेकर लद्दाख तक सड़कों पर उतरे इस देश के लोगों से पीएम भयभीत हैं. हमारी न्याय यात्रा और संकल्प से वे बौखलाए हुए हैं. आज आप एक डरे, हताश, थके हुए तानाशाह से ज़्यादा और कुछ नज़र नहीं आये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *