Nepal new Prime Minister: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर के. पी. शर्मा ओली को बधाई दी. ओली सीपीएन-यूएमएल पार्टी के अध्यक्ष हैं. उन्होंने आज सोमवार को पीएम पद की शपथ ली है. ओली को नेपाल की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को रविवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी बधाई
नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को बधाई देते हुए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हम के.पी. शर्मा ओली को नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. निकट पड़ोसी होने के नाते, भारत और नेपाल मित्रता और साझेदारी के अनूठे संबंध साझा करते हैं, जो लोगों के बीच गहरे संबंधों और संस्कृति की विशेषता है. हर भारतीय एक उज्जवल भविष्य के लिए आपसी सहयोग के बंधन को और मजबूत करने की आशा करता है.”
वहीं, पीएम मोदी ने भी नेपाल के नए प्रधानमंत्री बने केपी शर्मा ओली को बधाई दी. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “नेपाल के प्रधान मंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर बधाई. हम दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे बंधन को और मजबूत करने तथा हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.”
संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के समर्थन से केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री बन गए हैं. लेकिन संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार अब ओली को अपनी नियुक्ति के 30 दिनों के भीतर संसद से विश्वास मत हासिल करना होगा. 275 सीटों वाली प्रतिनिधि सभा (HoR) में ओली को कम से कम 138 वोटों की जरूरत होगी.
Also Read-