Kedarnath Temple

केदारनाथ से गायब हुआ 228 किलो सोना….जांच शुरू नहीं

Share this news :

Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर लगी सोने की प्लेटों को लेकर विवाद एक बार फिर गरमा गया है. दरअसल, अब इस मामले में ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बड़ा आरोप लगाया हुए कहा कि अब दिल्ली में केदारनाथ बनेगा? फिर एक और घोटाला होगा.

केदारनाथ से गायब 228 किलो सोना!

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “केदारनाथ में सोना घोटाला हुआ है, उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता? वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ बनेगा? और फिर एक और घोटाला होगा. केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब है… कोई जांच शुरू नहीं हुई है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?… अब वे कह रहे हैं कि दिल्ली में केदारनाथ बनाएंगे, ऐसा नहीं हो सकता.”

पीएम मोदी से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए शंकराचार्य ने कहा कि वह हमारे पास आए थे प्रणाम किया. हमारा नियम है जो भी आएगा. उसे हम आशीर्वाद देंगे. उन्हें भी आशीर्वाद दिया. PM नरेंद्र मोदी हमारे दुश्मन नहीं है वह हमारे हितैषी है. सदा हम उनकी हित की बात करते हैं. अगर उनसे कोई गलती हो जाती है तो उसे भी हम कहते हैं कि आप से यह गलती हो रही है. बता दें कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े किए थे.

वहीं, इस मामले में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बिना भाजपा का नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, “पहले केदारनाथ धाम से सोना गायब, और अब दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाया जा रहा है. धर्म के ठेकेदार अब पवित्र मंदिरों की फ्रेंचाइजी खोल रहे है. क्या ये शर्मनाक नहीं?”

गौरतलब है कि पीछे साल केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर सोने की प्लेट चमकाने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो सामने आने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने एक मोर्चा खोल दिया था. तीर्थ पुरोहितों ने गर्भगृह की दीवारों पर लगी सोने की प्लेट की जांच की मांग की है. लेकिन एक बार इस मामले में जांच की मांग की जा रही है.


Also Read-

“जनता पर ‘महंगाई मैन’ मोदी का चाबुक…..”, थोक महंगाई दर बढ़ने पर कांग्रेस ने साधा PM पर निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *