Pannalal Shakya Suggestion to Students: मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने अपनी ही सरकार की पोल खोल दी है. दरअसल, बीजेपी विधायक पन्नालाल प्रधानमंत्री कॉलज ऑफ एक्सीलेंसी के उद्घाटन में गए थे, जहां उन्होंने छात्रों से कह दिया कि ये कॉलेज की डिग्री से कुछ होने वाला नहीं है, मोटरसाइकिल की पंक्चर की दुकान खोल लेना. इससे कम से कम जीवन यापन चलता रहेगा. बीजेपी विधायक का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मध्य प्रदेश के भोपाल में NSUI ने NEET पेपर लीक, अग्निपथ और नर्सिंग स्कैम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
क्या बोले भाजपा विधायक?
भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा, पेड़ लगाओ, हजारों पेड़ लग रहे हैं. आज पेड़ लगा दिया तो उसका पालन पोषण कब तक करने वाले हैं आप. पेड़ लगा दिया, रस्म अदा हो गई. कम से कम आदमी की ऊंचाई तक तो बढ़ाओ, तब पर्यावरण बचेगा. अवैध रूप से नदी, नाले सब पर कब्जा हो गया है. सरकारी जमीन पर कब्जा हो गया है. चरनोई की जमीन पर कब्जा हो गया है. इतने भुखमरे हो गए हम. इस स्तर पर हमने पर्यावरण दूषित कर दिया है. आज हम प्रधानमंत्री श्रेष्ठ महाविद्यालय का हम शुभारंभ कर रहे हैंय मेरा आप सबसे निवेदन है कि केवल एक बोध वाक्य पकड़ लेना- ‘ये कॉलेज की डिग्री से कुछ होने वाला नहीं है…मोटरसाइकिल की पंक्चर की दुकान खोल लेना, जिससे कम से कम अपना जीवन यापन चलता रहे.
भोपाल में NSUI का प्रदर्शन
बता दें कि आज एनएसयूआई ने भोपाल में नर्सिंग घोटाले, नीट पेपर लीक समेत अन्य परीक्षाओं में धांधली के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदेश भर से भोपाल पहुंचे कार्यकर्ता सुबह करीब 10 बजे से पीसीसी के बाहर जुटना शुरू हो गए थे. दोपहल तक करीब 2 हजार कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकले, जिन्हें पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. साथ ही आंसू गैस को गोले भी छोड़े. इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता सड़क पर धरना देने बैठ गए. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
Also Read-