Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने इंडिया गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी भी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को झारखंड में प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा कि अगर आप ममता जी के बयानों को देखें तो पाएंगे कि वे अभी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि सीट को लेकर बातचीत चल रही है और वह आपसी सहमति के साथ तय हो जाएगा.

नीतीश कुमार का किया जिक्र

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि बेशक नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन छोड़ दिया है और वे बीजेपी के पास चले गए हैं. उनके इंडिया गठबंधन छोड़ने की वजहों के बारे में आप अंदाजा लगा सकते हैं. ये चलता है. हम बिहार में इंडिया गठबंधन के रूप में ही चुनाव लड़ेंगे. हम इस बात से सहमत नहीं हैं कि हमारे बहुत से सहयोगी इस गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं.

BJP ने जांच एजेंसियों का दुरूपयोग किया

उन्होंने ये भी बताया कि सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन के घटक दलों के बीच बातचीत चल रही है. लोगों के अपने-अपने स्टैंड्स हैं और ये एक सामान्य बात है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि पूरे देश में ED, CBI, IT जैसी एजेंसियां विपक्ष पर आक्रमण कर रही हैं. इन एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. BJP ने झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश की, लेकिन हमने ये होने नहीं दिया. मगर सच्चाई यही है कि BJP चुनाव आयोग, एजेंसी, नौकरशाही और पुलिस सबका दुरुपयोग कर रही है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *