Fatehpur Snake Bite Case

Fatehpur Snake Bite Case: CMO रिपोर्ट में सामने आया चौंकाने वाला सच

Share this news :

Fatehpur Snake Bite Case: यूपी के फतेहपुर में बार बार सांप काटने का दावा करने वाले विकास दुबे को लेकर नया खुलासा हुआ है. दरअसल विकास दुबे नाम के युवक ने दावा किया कि उसे 40 दिन के भीतर 7 बार सांप कांट चुका है. विकास ने दावा किया था कि सांप उसके सपने में आया और कहा कि मैं तूझे 9वीं बार काटूंगा तो तेरी मौत हो जाएगी. मामले ने तूल पकड़ा तो सीएमओ ने जांच के आदेश दिए. सीएमओ के आदेश पर जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई, जिसने आज अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

डॉक्टरों ने तीन सदस्यीय टीम ने आज डीएम को अपनी जांच रिपोर्ट (Fatehpur Snake Bite Case) सौंप दी है. रिपोर्ट में विकास को सिर्फ एक बार सांप काटने की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट में सामने आया है कि विकास दुबे को स्नेक फोबिया है. रिपोर्ट के आधार पर उसे मानसिक रोग विशेषज्ञ से उसका इलाज कराने की बात कही गई है.

मानसिक रोग विशेषज्ञ से कराया जाएगा इलाज

विकास दुबे के मामले की जांच के लिए जिला प्रशासन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम भेजी थी. चार दिन बाद अब सीएमओ की टीम ने जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है. डिप्टी सीएमओ आरके वर्मा ने बताया कि 6 बार के इलाज के पर्चे चेक किए गए हैं, उससे पता चलता है कि युवक को एंटिवेनम (सांप के काटने पर लगाए जाने वाला इंजेक्शन) लगाया गया है. इसके साथ ही एंटीबायोटिक और अन्य इंजेक्शन भी लगाए गए हैं. जांच में सामने आया है कि विकास दुबे को स्नेक फोबिया है. डिप्टी सीएमओ ने कहा कि परिवारजनों से बातचीत कर साइकेट्रिक डॉक्टर या मानसिक रोग विशेषज्ञ से युवक का इलाज कराया जाएगा.

सपने में आया सांप (Fatehpur Snake Bite Case)

24 वर्षीय विकास दूबे ने कहा था कि उसके सपने में आकर उसे सांप ने धमकी दी है कि वह उसे 9 बार काटेगा और जब नोवीं बार उसे काटेगा तो उसकी मौत हो जाएगी. विकास ने कहा था कि सांप ने उसे धमकी दी है जब वो उसे काटेगा तो उसे कोई शक्ति, तांत्रिक या डॉक्टर नहीं बचा पाएगा.

विकास ने कहा था, “सांप ने मुझे हमेशा शनिवार और रविवार को ही डसा है. जब सांप तीसरी बार काटा था तो उसी वो सांप मेरे सपने में भी आया था. सांप ने सपने में आकर मुझसे बोला था कि मैं तुझे 9 बार काटूंगा. आठवीं बार तक तो तू बच जाएगा, लेकन नौवीं बार तुझे कोई भी शक्ति, तांत्रिक और डॉक्टर नहीं बचा पाएगा. मैं तुझे अपने साथ ले जाऊंगा.

कब शुरु हुआ सिलसिला? (Fatehpur Snake Bite Case)

फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले पीड़ित विकास दूबे (Fatehpur Snake Bite Case) ने दावा किया था कि उसे 40 दिन में 7 बार सांप काट चुका है. विकास ने कहा कि मुझे सांप के काटने के पहले ही खतरे का आभास हो जाता है. विकास ने बताया कि वह अपने घर में सबको बता देता है कि आज उसे सांप काटने वाला है.

बता दें कि पहली बार विकास को 2 जून की रात करीब नौ बजे सांप ने डसा था. जिसके बाद उसे एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाया गया था. यहां दो दिन तक वह भर्ती रहा और इलाज के बाद ठीक होकर वापस घर लौट आया. इसके बाद भी सांप ने काट लिया. जिसके बाद उसे डॉक्टरों ने सलाह दिया कि कुछ दिनों के लिए कहीं और चला जाए. डॉक्टरों की सलाह पर विकास अपनी मौसी और चाचा के यहां गया. लेकिन उसने कहा कि मौसी और चाचा के यहां जाने के बाद भी उसे सांप ने काट लिया.


Also Read-

मौलाना तौकीर ने किया सामूहिक धर्मांतरण कराने का ऐलान, मांगी प्रशासन से अनुमति

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *