Bengaluru Mall Viral Video

Bengaluru Mall Viral Video

Share this news :

Bengaluru Mall Viral Video: बेंगलुरु में प्रसिद्ध जीटी मॉल में किसान को प्रवेश करने से रोकने का वीडियो वायरल होने के बाद मॉल के मालिक और सुरक्षा गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मॉल के मालिक और सुरक्षा गार्ड के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126(2) (गलत तरीके से रोकना) के तहत मामला दर्ज हुआ है. बता दें कि मंगलावर को जीटी मॉल में एक बुजुर्ग किसान को प्रवेश करने से रोक दिया गया था क्योंकि उसने धोती पहनी हुई थी. इस घटना का वीडियो वायरल होते ही किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था और मॉल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

वायरल हुई थी वीडियो (Bengaluru Mall Viral Video)

दरअसल, सोशल मीडिया पर मंगलवार को बेंगलुरु के जीटी मॉल की एक वीडियो वायरल (Bengaluru Mall Viral Video) हुई थी. वायरल वीडियो में 70 वर्षीय किसान फकीरप्पा अपने बेटे नारराज के साथ मॉल में फिल्म देखने गए थे. लेकिन टिकट होने के बाद भी उन्हें मॉल में प्रवेश नहीं दिया गया. मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने मॉल के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि धोती पहनने वाले लोग मॉल में प्रवेश नहीं कर सकते हैं.

नागराज ने बताया कि मॉल के गार्ड ने टिकट दिखाने के बाद भी उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया और उनके साथ बदसलूकी की. नागराज ने वीडियो (Bengaluru Mall Viral Video) में सरकार से कार्रवाई की मांग की थी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मॉल के प्रबंधकों की खूब आलोचना की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

कर्नाटक सरकार ने लिया एक्शन

वीडियो के वायरल (Bengaluru Mall Viral Video) कर्नाटक की सिद्दारमैय सरकार ने एक्शन लिया है. सरकार ने जीटी मॉल को सात दिन बंद रखने का आदेश दिया है. कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश ने विधानसभा में कहा, “कानून के अनुसार, सरकार जीटी मॉल को सात दिनों के लिए बंद कर रही है. मैंने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के अधिकारियों से बात की है और घटना के खिलाप कार्रवाई के तौर पर मॉल को सात दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा.”

किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन (Bengaluru Mall Viral Video)

घटना का वीडियो वायरल (Bengaluru Mall Viral Video) होने के बाद किसान संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा था. किसान संघों ने घटना के विरोध में बुधवार को मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. किसान संगठन के लोगों ने धोती पहनकर मॉल के सामने विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने मॉल के प्रबंधन को किसान से माफी मांगने को कहा. साथ ही मॉल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की. मामला बढ़ा तो मॉल में पुलिस फोर्स तैनात की गई.

किसान नेता कुरुबुरु शांताकुमार ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस उचित कार्रवाई करने में विफल रही, तो वह मॉल अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए हजारों किसानों को जुटाएंगे. किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद मॉल के इनचार्ज ने किसान फकीरप्पा को बुलाया और उनसे माफी मांगी. मॉल के अधिकारियों ने किसान को शॉल उढ़ाकर उन्हें सम्मानित भी किया.

पहले भी हुई ऐसी घटना

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पहनावे की वजह से किसी किसान का अपमान हुआ है. इसके पहले भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है. इसी साल के शुरुआत में एक किसान को गंदे कपड़ों के कारण मेट्रो ट्रेन में प्रवेश करने से रोक दिया गया था. बाद में यात्रियों के हस्तक्षेप के बाद किसान को मेट्रो में चढ़ने की अनुमति दी गई. इस घटना की भी वीडियो वायरल हो गई थी, जिसके बाद बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने किसान को रोकने वाले सिक्योरिटी सुपरवाइजर को टर्मिनेट कर दिया.


Also Read-

नाम बदलकर होटल में छिपी थीं ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की मां, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *