Dibrugarh Express Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार (18 जुलाई) को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express Accident) के 10-12 डिब्बे डिरेल हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20 से 25 लोग घायल हैं. जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. हादसे को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रभावित हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा उन्होंने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने व्यवस्थित रूप से रेल सुरक्षा को खतरे में डाला है.
मोदी सरकार ने रेलवे की सुरक्षा को खतरे में डाला
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “उत्तर प्रदेश में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express Accident) का पटरी से उतरना इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे मोदी सरकार ने व्यवस्थित रूप से रेल सुरक्षा को खतरे में डाला है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं, तथा हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं. एक महीने पहले, सियालदह-अगरतला कंचनजंगा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की जान चली गई थी.”
उन्होंने आगे लिखा, “रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने कहा है कि दुर्घटना होने का इंतजार कर रही थी! स्वचालित सिग्नल की विफलता, संचालन के प्रबंधन में कई स्तरों पर चूक, तथा लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पास वॉकी-टॉकी जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरणों की अनुपलब्धता, जांच रिपोर्ट में टक्कर के लिए बताए गए कुछ कारण हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके रेल मंत्री, जो आत्म-प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ते, उन्हें भारतीय रेलवे (Dibrugarh Express Accident) में हुई भारी चूक की सीधे जिम्मेदारी लेनी चाहिए.हमारी एकमात्र मांग है- पूरे भारत में सभी मार्गों पर कवच टक्कर रोधी प्रणाली शीघ्रता से स्थापित की जानी चाहिए, ताकि सुरक्षा उपायों में वृद्धि हो और दुर्घटनाओं को रोका जा सके.”
देश में ट्रेन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे
वहीं, उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “देश में ट्रेन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज गोंडा के समीप डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express Accident) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में कुछ लोगों के हताहत और घायल होने की भी सूचना मिल रही है. रेल मंत्री को इन घटनाओं से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ रहा है. वे सत्ता सुख लेने में मशगूल हैं. अगर विभाग नहीं सम्भल रहा तो छोड़ के हट जाएं! जनता की जान से खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं.”
पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने बताया
चंडीगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express Accident) दुर्घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने कहा, “ट्रेन मोतीगंज और ढिलाई के बीच पटरी से उतरी. 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. 2 लोगों की मृत्यु हुई है. हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द बचाव अभियान पूरा करना है ताकि ट्रेनें फिर से रूट पर चलना शुरू हो जाएं. एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे की टीम रेलवे ट्रैक की बहाली के लिए मौके पर पहुंच गई है.
गोंडा के सांसद और विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया, “हमारी सभी अधिकारियों से भेट हो गई है. जितने भी घायल लोग हैं उन्हें मनकापुर और गोंडा भेजा जा चुका है. सभी यात्रियों को मुख्य मार्ग तक लाने का हम भी प्रयत्न कर रहे हैं और प्रशासन भी प्रयत्न कर रहा है. मुख्य मार्ग पर उनके लिए बस का इंतजाम किया गया है जिससे सभी यात्री मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंच सके. गोरखपुर में स्पेशल राहत ट्रेन तैयार की गई है. यह मुख्य रेलवे मार्ग है जिसे फिर शुरू करना हमारी प्राथमिकता है.”
Also Read:
Dibrugarh Express Derailed: भारतीय रेल बना मौत का सफर! 10 साल में 500 से अधिक मौतें
पानी की किल्लत से जूझते दिल्लीवासी, अब सरकार ने उठाया ये कदम