Table of Contents
Financial Crisis Survey in India: देश के 48 प्रतिशत परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. खाद्य सामानों से लेकर शिक्षा, बिजली, ट्रांसपोर्ट जैसी सारे खर्च बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन आमदनी नहीं बढ़ रही है. ऐसे में आम जनता की आय और बचत, दोनों ही कम हो रही है. लोकल सर्कल्स के ताजा सर्वे से इसका खुलासा हुआ है. सर्वे के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में वित्त वर्ष 2024-25 में लोगों की वार्षिक घरेलू आय कम हो जाएगी. इसके अलावा औसत घरेलू बचत भी कम हो जाएगी.
लोकल सर्कल्स ने इस सर्वे के जरिए ये पता करने की कोशिश की है कि आय और बचत को लेकर लोगों का अनुमान क्या है. इस सर्वे में देश के 327 जिलों से 21 हजार लोगों की प्रतिक्रियाएं ली गई हैं. सर्वे के अनुसार, इनमें 7% परिवार 2024-25 में घरेलू आय में 25% से अधिक की गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं. वहीं, 15% परिवारों का अनुमान है कि इस वर्ष उनकी बचत में 25% से ज्यादा की कमी आएगी.
घरेलू बचत हर साल हो रही कम (Financial Crisis Survey)
केंद्रीय मंत्रालय (MoSPI) की ओर से जारी नेशनल अकाउंट्स स्टेटिस्टिक्स 2024 के आंकड़ों की मानें तो भारत की घरेलू बचत दर वित्त वर्ष 21 में GDP के 22.7% से गिरकर वित्त वर्ष 23 में 18.4% हो गई है. बात करें घरेलू बचत की तो इसका भी आंकड़ा साल दर साल गिरता जा रहा है. कोविड महामारी के दौरान साल 2020-21 में घरेलू बचत 23.29 लाख करोड़ रुपये था, जबकि साल 2021-22 में घरेलू बचत का आंकड़ा 17.12 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. वहीं साल 2022-23 यह आंकड़ा 14.16 लाख करोड़ रह गया है.
पूछे गए ये सवाल (Financial Crisis Survey)
सर्वे में शामिल लोगों से सवाल किया गया कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अगले वित्त वर्ष आपकी घरेलू आय कैसी रहेगी? इस सवाल पर कुल 10,977 जवाब मिले, जिसके मुताबिक, लगभग 48% लोगों का अनुमान है कि इस साल उनकी आय कम हो जाएगी.
- 7% ने अनुमान लगाया कि उनकी घरेलू आय 25% या उससे ज्यादा गिर जाएगी.
- 30% ने कहा कि उनकी घरेलू आय 10-25% तक कम हो जाएगी.
- 11% ने कहा कि उनकी आय भी घटेगी, हालांकि कितनी घटेगी, ये नहीं बता पाए.
- 26% लोगों ने कहा कि उनकी आय पर कोई असर नहीं होगा.
- 5% लोगों को उनकी घरेलू आय 25% तक बढ़ने की उम्मीद है.
- 11% ने कहा कि उनकी आय भी बढ़ेगी, हालांकि कितनी बढ़ेगी, ये नहीं बता पाए.
बचत पर लोगों ने कही ये बात (Financial Crisis Survey)
सर्वे में आगे यह सवाल भी पूछा गया कि पिछले साल की तुलना में इस साल उनकी बचत में कितनी बढ़ोतरी या गिरावट का अनुमान है. इस सवाल पर 10,820 जवाब मिले. पूछे गए सवालों के जवाब इस तरह हैं-
- 7% ने अनुमान लगाया कि उनकी घरेलू आय 25% या उससे ज्यादा गिर जाएगी.
- 30% ने कहा कि उनकी घरेलू आय 10-25% तक कम हो जाएगी.
- 11% ने कहा कि उनकी आय भी घटेगी, हालांकि कितनी घटेगी, ये नहीं बता पाए.
- 26% लोगों ने कहा कि उनकी आय पर कोई असर नहीं होगा.
- 5% लोग ऐसे थे, जिन्हें उनकी घरेलू आय 25% तक बढ़ने की उम्मीद है.
- 11% ने कहा कि उनकी आय भी बढ़ेगी, हालांकि कितनी बढ़ेगी, ये नहीं बता पाए.
Also Read-
कमरतोड़ महंगाई के कारण मजदूरों का बुरा हाल, 10 साल पहले की तुलना में कम मजदूरी
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा