बिहार में सियासी उठापटक के बाद यूपी के सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) एनडीए में शामिल हो सकती हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी और जयंत सिंह के बीच बातचीत चल रही है. और चीजें फ़ाइनल हो गई हैं. सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है.
ऐसी चर्चा के बीच अब आरएलडी के प्रवक्ता ने कहा है कि बीजेपी के साथ पार्टी नेतृत्व की बात चल रही है.समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आरएलडी के राष्टीय प्रवक्ता पवन आगरी ने कहा है कि चुनावी साल है, कई पार्टियां हमारे साथ गठबंधन के लिए आ रही हैं. बीजेपी ने पिछली बार भी गठबंधन का ऑफ़र दिया था, इस बार भी ऑफ़र आ रहे हैं. वो 4 सीटों की बात कर रहे हैं लेकिन हमने 12 लोकसभा सीटों पर तैयारी की है. हम तय करेंगे कि हम किसके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. वो पार्टी जो जनता और किसानों के हित में हो हमारी मांग मानेगी, हम उनके साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे.
सपा ने दी सात सीटें, पर रखी ये शर्त
इससे पहले, इंडिया गठबंधन में शामिल रालोद को सपा ने सात सीटें देने की बात कही थी, लेकिन अखिलेश यादव ने शर्त भी रख दी थी. अखिलेश ने शर्त रखी थी कि साइकिल के सिंबल से रालोद कैंडिडेट लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कहीं न कहीं ये बात जयंत चौधरी को पच नहीं रही है. राजनीतिक परिदृश्य में अगर देखें तो ये बात रालोद के लिए घातक भी साबित हो सकती है. रालोद का अस्तित्व भी खतरे में आ सकता है. ऐसे में जयंत चौधरी एनडीए की ओर जाने पर विचार कर रहे हैं.