मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आई थीं. फिल्म वर्लडवाइड 900 करोड़ की कमाई करके हिट रही. एक्ट्रेस की फिल्म हिट होने के बाद चर्चा हो रही थी कि अब रश्मिका ने अपनी फीस बढ़ा दी है. कहा जा रहा था कि अब वह फिल्म के लिए 4 से साढ़े 4 करोड़ रूपए की डिमांड कर रही हैं. रश्मिका ने ट्वीट कर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
क्या कहा रश्मिका ने?
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “कौन ऐसा कह रहा है, मैं हैरान हूं. ये सब देखने के बाद मुझे लगता है कि मुझे सच में इसपर विचार करना चाहिए. और अगर प्रोड्यूसर्स इसकी वजह पूछते हैं तो मैं कह दूंगी की मीडिया ऐसा कह रही है सर…मुझे ऐसा लगता है कि मुझे उनकी बातों पर खड़ा उतरना चाहिए. क्या करूं मैं?”
एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्में
जानकारी हो कि रश्मिका मंदाना आज कल फिल्म ‘छावा’ की शूटिंग में बिजी हैं. विक्की कौशल भी इस फिल्म में रश्मिका के साथ मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा ‘एनिमल’ के बाद अब एक्ट्रेस फिल्म ‘पुष्पा-2’ में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में एक बार फिर पर्दे पर अल्लू अर्जून और रश्मिका की जोड़ी दिखेगी.
Also Read: Ankita Lokhande: जब अंकिता लोखंडे को करना पड़ा कास्टिंग काउच का सामना…