टीवी की पसंदीदा बहू अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) हाल ही में बिग-बॉस के 17वें सीजन में नजर आई थीं. अंकिता इस शो में अपने पति विक्की जैन के साथ आई थीं. हालांकि, वह इस शो को नहीं जीत पाईं. पर टॉप-3 रेस के बाहर होने के बाद भी वह काफी सुर्खियों में हैं. अंकिता ने अपने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर कई खुलासे किए और अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया.
19 की उम्र में झेलना पड़ा कास्टिंग काउच
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें 19 की उम्र में पहली बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि उनका यह एक्सपीरियंस काफी बुरा था. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो साउथ फिल्म के ऑडिशन के लिए गईं, तो उनसे प्रोड्यूसर के साथ कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया. इस पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आपके प्रोड्यूसर एक लड़की के साथ सोना चाहते हैं ना कि एक टैलेंटेड एक्ट्रेस के साथ काम करना. एक्ट्रेस ने बताया कि वह इतना कहकर वहीं से चली आईं.
प्रोड्यूसर ने मांगी माफी
टीवी एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब वह ऑडिशन से वापस चली आईं, तो प्रोड्यूसर ने उनसे माफी मांगी. साथ ही प्रोड्यूसर ने कहा कि वह अंकिता को अपनी फिल्म में लेने की कोशिश करेंगे. अंकिता बताती हैं कि उन्होंने प्रोड्यूसर को तब जवाब दिया था कि अगर आप मुझे अपनी फिल्म में लेने के बारे में सोचते हैं, तब भी मुझे आपकी फिल्म में कोई दिलचस्पी नहीं है.
Also Read-
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार बनने वाले हैं पैरेंट्स, एबी डिविलियर्स ने किया खुलासा