Virat Kohli और Anushka Sharma दूसरी बार बनने वाले हैं पैरेंट्स
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंडिया और इंग्लैंड के बीच हो रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था. उनके इस कदम के पीछे कई कारण बताए जा रहे थे. ऐसा कहा जा रहा था कि उनकी मां की तबियत ठीक नहीं है इसलिए विराट ने नाम वापस लिया है. लेकिन विराट के भाई विकास कोहली ने इन बातों को खारिज कर दिया.
एबी डिविलियर्स ने किया खुलासा
इस बीच विराट के दोस्त एबी डिविलियर्स ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं. इसलिए विराट ने मैच से अपना नाम वापस लिया है. एबी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इधर कुछ दिनों में विराट (Virat Kohli) से उनकी बात हुई और वह अपनी फैमिली के साथ हैं. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फैंस में छायी खुशी की लहर
विराट और अनुष्का की प्रेगनेंसी की खबर से बॉलीवुड और क्रिकेट, दोनों के ही फैंस बेहद खुश हैं. लोग उन्हें बधाईयां देते नहीं थक रहे हैं. हालांकि, अभी तक विराट या अनुष्का ने इस बात की पुष्टी नहीं की है कि वो पैरेंट्स बनने वाले हैं.
Sudhir Chaudhary: ट्रोल होने के बाद सुधीर चौधरी ने आदिवासी समाज से मांगी माफी