LK Advani

LK Advani

Share this news :

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले लाल कृष्ण आडवाणी को केंद्र सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की है. जिसपर देश भर से प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. अब उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी का भी पहला रिएक्शन आ गया है.

प्रतिभा आडवाणी ने दी प्रतिक्रिया

प्रतिभा आडवाणी ने कहा है कि मुझे और पूरे परिवार को बहुत खुशी है. जीवन भर वे (लालकृष्ण आडवाणी) कम शब्दों वाले इंसान रहे. लेकिन स्वाभाविक तौर पर उनकी आंखों में आंसू थे. इस बात की संतुष्टी और खुशी दोनों है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया. उनके जीवन के इस पड़ाव पर उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना बहुत बड़ी बात है.

वहीं, बेटे जयंत आडवाणी ने कहा कि कुछ समय पहले मैंने इस खबर के बारे में सुना कि मेरे पिता को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मेरा परिवार इससे बेहद प्रसन्न है. मैं मेरे पिता को इस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरे पिता का योगदान सराहनीय है.

इस पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि उन्होंने तो सुना था कि मोहन भागवत को भारत रत्न दे रहे हैं. उन्होंने एलके आडवाणी को शुभकामनाएं दी और साथ ही कहा कि मोहन भागवत को भी भारत रत्न दिया जाएगा. वहीं, लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह भारत रत्न अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है.

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि एलके आडवाणी को सरकारी सम्मान दिया है लेकिन दस सालों में वास्तविक सम्मान नहीं दिया गया. पीएम मोदी उन्हें मंचों पर नजरअंदाज करते रहे. उन्हें राष्ट्रपति नहीं बनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *