Pakistan

Pakistan

Share this news :

पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. आम चुनाव से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान एक बार फिर धमाके से दहल उठा है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार,बुधवार को बलूचिस्तान में चुनावी उम्मीदवारों को निशाना बनाकर किए गए दो अलग-अलग विस्फोटों में कम से कम 28 लोग मारे गए और 40 से अधिक अन्य घायल हो गए.

पहले हमले में बलूचिस्तान के पिशिन में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के कार्यालय के बाहर हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि दूसरा विस्फोट जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ) कार्यालय के बाहर हुआ. पिशिन विस्फोट खानोज़ाई इलाके में स्वतंत्र उम्मीदवार असफंद यार खान काकर के राजनीतिक कार्यालय के बाहर हुआ.

विस्फोट के कारण सहमे लोग

काकर 8 फरवरी को होने वाले चुनाव में NA-265 निर्वाचन क्षेत्र और बलूचिस्तान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – PB-47 और PB-48 से चुनाव लड़ रहे हैं. फिलहाल विस्फोट की वजह का पता नहीं चल पाया है. रि अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के वक्त बड़ी संख्या में लोग चुनाव कार्यालय के बाहर मौजूद थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. ऐसे में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.

अस्पतालों में आपात स्थिति लागू

प्रांतीय स्वास्थ्य सचिव ने जियो न्यूज को बताया कि विस्फोट के बाद क्वेटा के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है, जिसके लिए अतिरिक्त कर्मचारी भी बुलाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *