Table of Contents
Sudarshan Setu: हल्की बारिश ने गुजरात मॉडल की पोल खोल दी है. सूरत समेत गुजरात के कई शहर जलमग्न हो चुके हैं. इस बीच गुजरात के द्वारका में बने सुदर्शन सेतु की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहीं हैं. इन तस्वीरों में सुदर्शन सेतु पर बड़े बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि इस ब्रिज को बने हुए अभी पांच महीने भी नहीं हुए हैं. ऐसे में सुदर्शन सेतु की सड़क उखड़ने लगी है.
सुदर्शन सेतु (Sudarshan Setu) को बने हुए 5 महीने भी नहीं हुए
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी, 2024 को ‘सुदर्शन सेतु’ (Sudarshan Setu) का उद्घाटन किया था. 2.32 किलोमीटर लंबे इस पुल के निर्माण में 979 करोड़ रुपये की लागत आई थी. इस पुल को पहले ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के नाम से जाना जाता था जिसका नाम बदलकर ‘सुदर्शन सेतु’ कर दिया. अब सुदर्शन ब्रिज में बड़े बड़े गड्ढे होने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.
सुदर्शन सेतु (Sudarshan Setu) की तस्वीरें हुईं वायरल
गुजरात कांग्रेस ने सुदर्शन सेतु की उखड़ती तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है कि देखिए नरेंद्र मोदी का गुजरात का करप्शन मॉडल. पांच महीने पहले प्रधानमंत्री ने इस ब्रिज का उदघाटन किया था. अब पहली बारिश में ही इस ब्रिज पर गड्ढे पड़ने लगें. कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुदर्शन सेतु को लेकर पोस्ट साझा की है.
सुदर्शन सेतु (Sudarshan Setu) का उद्घाटन, परमात्मा का आदेश- पीएम मोदी
इस ब्रिज का उद्घाटन करते हुए भी पीएम मोदी ने कहा था कि परमात्मा के आदेश से यह काम करके खुश हूं. तब पीएम मोदी ने कहा था कि आज मुझे सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करने का अवसर मिला. लगभग छह वर्ष पहले मुझे इसका शिलान्यास करने का अवसर मिला था. यह सेतु ओखा मुख्य भूमि को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ेगा, और इससे द्वारकाधीश के दर्शन आसान हो जायेंगे.
उन्होंने कहा था कि सुदर्शन सेतु (Sudarshan Setu)एक इंजीनियरिंग चमत्कार है और मैं स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग के छात्रों से इसका अध्ययन करने का आग्रह करूंगा. यह देश का सबसे लंबा केबल आधारित पुल है. जिसका सपना देखा, जिसकी आधारशिला रखी…उसको पूरा किया. यही ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन का सेवक ‘मोदी की गारंटी’ है.
Also Read: ‘किसान विरोधी हैं नरेंद्र मोदी’, संसद में राहुल गांधी से अन्नदाताओं को नहीं मिलने दिया गया
पानी की किल्लत से जूझते दिल्लीवासी, अब सरकार ने उठाया ये कदम