Paper Leak Law

Paper Leak Law

Share this news :

Paper Leak Law: परीक्षा में धांधली और पेपर लीक (Paper Leak Law) को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. बिहार विधानसभा में बिहार लोक परीक्षा (अनुसूचित साधन निवारण ) विधेयक 2024 को पास कर दिया गया. विधेयक में आरोपी के लिए 10 साल की सजा और एक करोड़ रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.

सरकार ने पेपर लीक मामले को गंभीरता से लिया

बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा, ‘विपक्षी दलों ने अपराधी को बचाने के लिए सदन से वॉकआउट किया. बिहार की जनता भी देख रही है. बिहार सरकार ने पेपर लीक (Paper Leak Law) मामले को गंभीरता से लिया है. 16 राज्यों में 48 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें परीक्षा में छेड़छाड़ हुई है.’

10 साल की सजा और 1 करोड़ का लगेगा जुर्माना

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर कानून लागू किया है और अब बिहार सरकार भी कानून लागू करने जा रही है. विजय चौधरी ने कहा कि 1981 में बिहार में जो कानून था, उसमें सजा के कड़े प्रावधान नहीं थे, सिर्फ 6 महीने की सजा थी. विजय चौधरी ने कहा, इस बार हमने सख्त कानून (Paper Leak Law) बनाया है. छेड़छाड़ करने वालों को तीन से पांच साल की सजा और 10 लाख तक का जुर्माना होगा. संगठित अपराध करने वालों के लिए 5 से 10 साल की सजा और 1 करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान है.

स्थान को किया जाएगा ब्लैक लिस्ट

इसके अलावा पेपर लीक (Paper Leak Law) में शामिल किसी भी संस्थान को 4 साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया जाएगा. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बता दें कि पिछले सात सालों में भारत के 15 राज्यों में 70 से ज़्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं. इनमें भर्ती परीक्षाएं और बोर्ड परीक्षाएं शामिल हैं. पेपर लीक से 1.7 करोड़ उम्मीदवार प्रभावित हुए हैं. हाल ही में हुए NEET-UG 2024 पेपर लीक की जांच में मिले सबूत बताते हैं कि भारत में परीक्षाओं पर पेपर लीक माफिया का कितना मज़बूत नियंत्रण हैं

इस राज्यों में हुए पेपर लीक

गौरतलब, गुजरात में पिछले 7 सालों में 14 परीक्षाओं के पेपर लीक (Paper Leak Law) हो चुके हैं. इनमें GPSC मुख्य अधिकारी परीक्षा, तलाटी परीक्षा, शिक्षक पात्रता परीक्षा और मुख्य सेविका, नायब चिटनीस जैसी अन्य परीक्षाएं शामिल हैं. यूपी में 2017 से 2024 के बीच नौ परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं. इनमें दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा, UPTET, B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा, NEET-UG जैसी परीक्षाएं शामिल हैं. 2024 में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने से 48 लाख से ज्यादा आवेदक प्रभावित हुए. बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, बिहार में भी पेपर लीक के ऐसे ही मामले सामने आए हैं.


Also Read-

बजट में भेदभाव को लेकर I.N.D.I.A. के सांसदों का प्रदर्शन, राहुल, सोनिया, अखिलेश भी शामिल

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *